2 शमूएल 5:13 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) हेब्रोन नगर से आने के पश्चात् दाऊद ने यरूशलेम नगर में अनेक स्त्रियों को अपनी पत्नी तथा रखेल बनाया, जिनसे अन्य पुत्र और पुत्रियाँ उत्पन्न हुईं। पवित्र बाइबल दाऊद हेब्रोन से यरूशलेम चला गया। यरूशलेम में दाऊद ने और अधिक दासियों तथा पत्नियों को प्राप्त किया। दाऊद के कुछ दूसरे बच्चे भी यरूशलेम में हुए। Hindi Holy Bible जब दाऊद हेब्रोन से आया तब उसके बाद उसने यरूशलेम की और और रखेलियां रख लीं, और पत्नियां बना लीं; और उसके और बेटे बेटियां उत्पन्न हुई। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जब दाऊद हेब्रोन से आया तब उसने यरूशलेम की और रखेलियाँ रख लीं, और पत्नियाँ बना लीं; और उसके और बेटे बेटियाँ उत्पन्न हुईं। सरल हिन्दी बाइबल हेब्रोन से येरूशलेम आकर बसने पर दावीद और भी उपपत्नियां और पत्नियां ले आए. उनको और भी संतान पैदा हुई. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जब दाऊद हेब्रोन से आया तब उसने यरूशलेम की और रखैलियाँ रख लीं, और पत्नियाँ बना लीं; और उसके और बेटे-बेटियाँ उत्पन्न हुईं। |
तब दाऊद को ज्ञात हुआ कि प्रभु ने उसे इस्राएल देश पर राजा के रूप में सुदृढ़ कर दिया है, और अपने निज लोग इस्राएलियों के हितार्थ उसके राज्य को उन्नत किया है।
उसकी सात सौ पत्नियाँ थीं, जो राजकन्याएँ थीं। इनके अतिरिक्त तीन सौ रखेलें थीं। सुलेमान की पत्नियों ने प्रभु की ओर से उसका हृदय विमुख कर दिया।
ये दाऊद के पुत्र थे, जो उसको हेब्रोन नगर में उत्पन्न हुए थे; ज्येष्ठ पुत्र अम्नोन। इसको यिज्रएल नगर की रहनेवाली अहीनोअम ने जन्म दिया था। दूसरा पुत्र दानिएल था। इसको कर्मेल की रहनेवाली अबीगइल ने जन्म दिया था।
किन्तु अबियाह अत्यन्त शक्तिशाली हो गया। उसने चौदह स्त्रियों से विवाह किया। उसके बाईस पुत्र और सोलह पुत्रियां हुईं।
राजा अनेक पत्नियां नहीं रखेगा, ऐसा न हो कि उसका हृदय भटक जाए। वह धनवान बनने के लिए सोना, चांदी भी नहीं इकट्ठा करेगा।