वहाँ इस्राएली सेना दाऊद के सैनिकों से पराजित हो गई। उस दिन महासंहार हुआ। लगभग बीस हजार सैनिक मारे गए।
2 शमूएल 18:8 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) युद्ध-अग्नि समस्त वन प्रदेश में फैल गई। उस दिन जितनी संख्या में तलवार से सैनिक मारे गए उससे अधिक संख्या में सैनिकों को सघन वन ने निगल लिया। पवित्र बाइबल युद्ध पूरे देश में फैल गया। किन्तु उस दिन तलवार से मरने की अपेक्षा जंगल में व्यक्ति अधिक मरे। Hindi Holy Bible और युद्ध उस समस्त देश में फैल गया; और उस दिन जितने लोग तलवार से मारे गए, उन से भी अधिक वन के कारण मर गए। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) युद्ध उस समस्त देश में फैल गया; और उस दिन जितने लोग तलवार से मारे गए, उनसे भी अधिक वन के कारण मर गए। सरल हिन्दी बाइबल यह युद्ध पूरे देश में फैल गया था. तलवार की अपेक्षा वन के घनत्व ने ही अधिकतर सैनिकों के प्राण ले लिए. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 युद्ध उस समस्त देश में फैल गया; और उस दिन जितने लोग तलवार से मारे गए, उनसे भी अधिक वन के कारण मर गए। |
वहाँ इस्राएली सेना दाऊद के सैनिकों से पराजित हो गई। उस दिन महासंहार हुआ। लगभग बीस हजार सैनिक मारे गए।
संयोग से अबशालोम और दाऊद के सैनिकों का आमना-सामना हो गया। अबशालोम खच्चर पर सवार था। खच्चर एक बड़े बांज वृक्ष की शाखाओं के नीचे से गुजर रहा था। उसी समय अबशालोम का सिर बांज वृक्ष में फंस गया। खच्चर उसके नीचे से निकल गया। अबशालोम अधर में टंग गया।
शेष सत्ताईस हजार सैनिक अपेक नगर की ओर भागे। नगर का परकोटा उनपर गिर पड़ा। बेन-हदद भी भागा। वह किले के भीतरी कक्ष में घुस गया।
उठ, प्रभु! हे मेरे परमेश्वर, मुझे बचा! तू मेरे समस्त शत्रुओं के जबड़े पर मारता है, तू दर्जनों के दांत तोड़ता है।
हे परमेश्वर, मुझे निर्दोष सिद्ध कर; तू निर्दय राष्ट्र के विरुद्ध मेरे पक्ष में निर्णय दे; धोखेबाज और अन्यायी मनुष्यों से मुझे मुक्त कर;
तूने अपने श्वास से उन्हें बहाया, समुद्र ने उन्हें ढांप लिया, वे सीसे के सदृश अतल सागर में डूब गए।
मेरे पुत्र, देश के राजा से डरना, तथा प्रभु का भय मानना; उनकी आज्ञाओं की उपेक्षा मत करना।
जब एमोरी सैनिक इस्राएलियों के सम्मुख से अजेकाह की ओर भागते हुए बेतहोरोन की ढाल पर पहुंचे, तब प्रभु ने आकाश से बड़े-बड़े ओले उन पर बरसाए और वे मर गए। जितनी संख्या में इस्राएलियों ने तलवार से उन का वध किया था, उससे अधिक संख्या में वे ओलों से मर गए!