जैसे दुल्हिन अपने दूल्हे के पास घर लौटती है वैसे मैं दाऊद के सब लोगों को तुम्हारे पास वापस ले आऊंगा। तुम तो केवल एक मनुष्य का प्राण लेना चाहते हो। शेष सब लोगों को शान्ति प्राप्त होगी।’
2 शमूएल 17:4 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यह विचार अबशालोम और सब इस्राएली धर्मवृद्धों को उचित लगा। पवित्र बाइबल यह योजना अबशालोम और इस्राएल के सभी प्रमुखों को पसन्द आई। Hindi Holy Bible यह बात अबशालोम और सब इस्राएली पुरनियों को उचित मालूम पड़ी। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यह बात अबशालोम और सब इस्राएली पुरनियों को उचित मालूम पड़ी। सरल हिन्दी बाइबल अबशालोम और सारे इस्राएली पुरनियों को यह युक्ति सही लगी. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यह बात अबशालोम और सब इस्राएली पुरनियों को उचित मालूम पड़ी। |
जैसे दुल्हिन अपने दूल्हे के पास घर लौटती है वैसे मैं दाऊद के सब लोगों को तुम्हारे पास वापस ले आऊंगा। तुम तो केवल एक मनुष्य का प्राण लेना चाहते हो। शेष सब लोगों को शान्ति प्राप्त होगी।’
ममूकान की यह सलाह सम्राट और उसके उच्चाधिकारियों को पसन्द आई। सम्राट ने ममूकान की सलाह के अनुसार कार्य किया।
तब उसकी पत्नी जेरेश और उसके मित्रों ने यह सलाह दी, ‘तुम बीस मीटर ऊंचा फांसी का खम्भा बनाओ, और कल सबेरे महाराज से कहो कि वह मोरदकय को फांसी पर टांगने का आदेश दें। इसके बाद शाम को महाराज के साथ आनन्द से भोज में जाना।’ यह सलाह हामान को पसन्द आई। उसने फांसी का खम्भा बनवाया।
वे परमेश्वर का यह निर्णय जानते हैं कि ऐसे कुकर्म करने वालों का उचित दण्ड मृत्यु है। फिर भी वे न केवल स्वयं ये ही कार्य करते हैं, बल्कि ऐसे कुकर्म करने वालों की प्रशंसा भी करते हैं।