Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




2 शमूएल 17:3 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

3 जैसे दुल्‍हिन अपने दूल्‍हे के पास घर लौटती है वैसे मैं दाऊद के सब लोगों को तुम्‍हारे पास वापस ले आऊंगा। तुम तो केवल एक मनुष्‍य का प्राण लेना चाहते हो। शेष सब लोगों को शान्‍ति प्राप्‍त होगी।’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

3 तब मैं सभी लोगों को तुम्हारे पास वापस लाऊँगा। यदि दाऊद मर गया तो शेष सब लोगों को शान्ति प्राप्त होगी।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

3 और मैं सब लोगों को तेरे पास लौटा लाऊंगा; जिस मनुष्य का तू खोजी है उसके मिलने से समस्त प्रजा का मिलना हो जाएगा, और समस्त प्रजा कुशल क्षेम से रहेगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

3 और मैं सब लोगों को तेरे पास लौटा लाऊँगा; जिस मनुष्य का तू खोजी है उसके मिलने से समस्त प्रजा का मिलना हो जाएगा, और समस्त प्रजा कुशल क्षेम से रहेगी।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

3 और मैं बाकी सभी को उस रीति से लौटा लाऊंगा. जैसे वधू अपने पति के लिए लौट आती है. सभी का लौटकर यहां आ जाना सिर्फ उस व्यक्ति पर निर्भर करता है, जिसे आप खोज रहे हैं. तभी जनसाधारण में शांति हो सकेगी.”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

3 और मैं सब लोगों को तेरे पास लौटा लाऊँगा; जिस मनुष्य का तू खोजी है उसके मिलने से समस्त प्रजा का मिलना हो जाएगा, और समस्त प्रजा कुशल क्षेम से रहेगी।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




2 शमूएल 17:3
6 क्रॉस रेफरेंस  

यह विचार अबशालोम और सब इस्राएली धर्मवृद्धों को उचित लगा।


भोज के बाद अब्‍नेर ने दाऊद से कहा, ‘अब मैं जाऊंगा। मैं जाकर समस्‍त इस्राएली सैनिकों को अपने स्‍वामी, अपने राजा के पास एकत्र करूँगा। वे आपके साथ सन्‍धि करेंगे। तब आप अपनी इच्‍छा के अनुसार सब पर राज्‍य कर सकेंगे।’ दाऊद ने अब्‍नेर को विदा किया और वह सकुशल लौट गया।


प्रभु कहता है, ‘दुर्जनों को कहीं शान्‍ति नहीं मिलती।’


मेरा परमेश्‍वर कहता है : ‘दुर्जनों को कहीं शान्‍ति नहीं मिलती।’


मेरे निज लोगों के घावों पर झूठ का मलहम लगाते हैं; वे उनसे कहते हैं, “तुम्‍हारा कल्‍याण होगा,” जबकि कल्‍याण होगा ही नहीं।


जब लोग यह कहेंगे, “अब तो शान्‍ति और सुरक्षा है”, तभी विनाश, गर्भवती की प्रसव-पीड़ा की तरह, उन पर अचानक आ पड़ेगा और वे उससे नहीं बच सकेंगे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों