यहूदा प्रदेश के राजा यहोशाफट के राज्य-काल के सत्रहवें वर्ष अहज्याह बेन-अहाब ने सामरी नगर में इस्राएल प्रदेश पर राज्य करना आरम्भ किया। उसने इस्राएल प्रदेश पर दो वर्ष तक राज्य किया।
2 राजाओं 3:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यहूदा प्रदेश के राजा यहोशाफट के राज्यकाल के अठारहवें वर्ष अहाब का पुत्र यहोराम सामरी नगर में इस्राएल प्रदेश पर राज्य करने लगा। उसने बारह वर्ष तक राज्य किया। पवित्र बाइबल अहाब का पुत्र यहोराम इस्राएल में शोमरोन का राजा बना। यहोशापात के अट्ठारहवें वर्ष में यहोराम ने राज्य करना आरम्भ किया। यहोराम बारह वर्ष तक यहूदा का राजा रहा। Hindi Holy Bible यहूदा के राजा यहोशापात के अठारहवें वर्ष में अहाब का पुत्र यहोराम शिमरोन में राज्य करने लगा, और बारह पर्ष तक राज्य करता रहा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यहूदा के राजा यहोशापात के अठारहवें वर्ष में अहाब का पुत्र यहोराम शोमरोन में इस्राएल पर राज्य करने लगा, और बारह वर्ष तक राज्य करता रहा। सरल हिन्दी बाइबल यहूदिया के राजा यहोशाफ़ात के शासनकाल के अठारहवें साल में अहाब का पुत्र यहोराम शमरिया में राजा हो गया, और उसने बारह साल तक शासन किया. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यहूदा के राजा यहोशापात के राज्य के अठारहवें वर्ष में अहाब का पुत्र यहोराम सामरिया में राज्य करने लगा, और बारह वर्ष तक राज्य करता रहा। |
यहूदा प्रदेश के राजा यहोशाफट के राज्य-काल के सत्रहवें वर्ष अहज्याह बेन-अहाब ने सामरी नगर में इस्राएल प्रदेश पर राज्य करना आरम्भ किया। उसने इस्राएल प्रदेश पर दो वर्ष तक राज्य किया।
यों प्रभु के वचन के अनुसार, जैसा एलियाह ने कहा था, राजा अहज्याह की मृत्यु हो गई। अहज्याह के कोई पुत्र नहीं था। इसलिए उसके स्थान पर उसका भाई यहोराम राज्य करने लगा। वह यहूदा प्रदेश के राजा योराम के राज्यकाल के दूसरे वर्ष में सिंहासन पर बैठा था। योराम यहोशाफट का पुत्र था।
यों इस्राएल प्रदेश के राजा, यहूदा प्रदेश के राजा और एदोम देश के राजा ने प्रस्थान किया। वे सात दिन तक चक्करदार मार्ग पर चलते रहे। तब उनके पास सेना, और वाहनों में जुते पशुओं के लिए पानी नहीं रहा।
इस्राएल प्रदेश के राजा यहोराम बेन-अहाब के राज्य-काल के पांचवें वर्ष राजा यहोशाफट का पुत्र योराम यहूदा प्रदेश पर राज्य करने लगा।
यहां तक कि उनके परामर्श के अनुसार वह इस्राएल प्रदेश के राजा यहोराम बेन-अहाब के साथ सीरिया देश के राजा हजाएल से युद्ध करने रामोत-गिलआद नगर को गया। वहां सीरियाई सैनिकों ने यहोराम को घायल कर दिया।