अत: अहाब भोजन के लिए चला गया। एलियाह कर्मेल पहाड़ के शिखर पर चढ़े। वह भूमि की ओर झुके और उन्होंने दोनों घुटनों के मध्य अपना मुख स्थित किया।
2 राजाओं 2:25 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) वहां से एलीशा कर्मेल पहाड़ को गए। उसके पश्चात् वह वहां से सामरी नगर को लौट आए। पवित्र बाइबल वहाँ से एलीशा बेतेल होता हुआ कर्म्मेल पर्वत पर गया, उस के बाद वह शोमरोन पहुँचा। Hindi Holy Bible वहां से वह कर्म्मेल को गया, और फिर वहां से शोमरोन को लौट गया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) वहाँ से वह कर्मेल को गया, और फिर वहाँ से शोमरोन को लौट गया। सरल हिन्दी बाइबल वहां से वह कर्मेल पर्वत को गए और फिर शमरिया को लौट गए. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 वहाँ से वह कर्मेल को गया, और फिर वहाँ से सामरिया को लौट गया। |
अत: अहाब भोजन के लिए चला गया। एलियाह कर्मेल पहाड़ के शिखर पर चढ़े। वह भूमि की ओर झुके और उन्होंने दोनों घुटनों के मध्य अपना मुख स्थित किया।
राजा ने एलियाह के पास पचास सैनिकों तथा उनके सेना-नायक को भेजा। सेना-नायक गया। उस समय एलियाह पहाड़ की चोटी पर बैठे हुए थे। सेना-नायक ने एलियाह को पुकारा, ‘ओ परमेश्वर के जन! महाराज ने यह कहा है: “नीचे उतरो!” ’
यहोशाफट ने पूछा, ‘क्या यहां प्रभु का नबी नहीं है, जिसके माध्यम से हम प्रभु से पूछ सकें?’ इस्राएल प्रदेश के एक राज-कर्मचारी ने बताया, ‘यहां एलीशा बेन-शाफट हैं। वह नबी एलियाह के निजी सेवक थे।’
यों वह चली गई। वह कर्मेल पर्वत पर परमेश्वर के जन एलीशा के पास पहुंची। जब परमेश्वर के जन एलीशा ने उसे दूर से देखा तब उन्होंने अपने सेवक गेहजी से कहा, ‘देख, शूनेमवासी महिला आ रही है।
अल्लाम-मेलक, अम्आद, और मिश्आल। सीमा-रेखा पश्चिम में कर्मेल और शीहोर-लिब्नात को स्पर्श करती थी।