समस्त धर्मसभा यह कार्य करने को सहमत हो गई; क्योंकि लोगों को अपनी दृष्टि में यह कार्य उचित लगा था।
2 इतिहास 30:4 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) राजा हिजकियाह और यरूशलेम की धर्मसभा को यह योजना पसन्द आई। पवित्र बाइबल इस सुझाव ने राजा हिजकिय्याह और पूरी सभा को सन्तुष्ट किया। Hindi Holy Bible और यह बात राजा और सारी मणडली को अच्छी लगी। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यह बात राजा और सारी मण्डली को अच्छी लगी। सरल हिन्दी बाइबल तब राजा और समस्त प्रजा के मत में यही एक सही निर्णय था. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यह बात राजा और सारी मण्डली को अच्छी लगी। |
समस्त धर्मसभा यह कार्य करने को सहमत हो गई; क्योंकि लोगों को अपनी दृष्टि में यह कार्य उचित लगा था।
इससे पहले इस्राएली राष्ट्र के लोग पास्का का पर्व नहीं मना सके थे; क्योंकि पुरोहितों ने पर्याप्त संख्या में स्वयं को शुद्ध नहीं किया था, और न इस्राएली लोग यरूशलेम में एकत्र हो सके थे।
अत: उन्होंने समस्त इस्राएल देश में−बएरशेबा से दान नगर तक−यह राजाज्ञा घोषित की कि समस्त इस्राएली समाज यरूशलेम में आए, और सब लोग इस्राएली राष्ट्र के प्रभु परमेश्वर के लिए पास्का का पर्व मनाएँ; क्योंकि उन्होंने धर्म-व्यवस्था के अनुसार विशाल संख्या में उसको नहीं मनाया था।