ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




2 इतिहास 14:9 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

इथियोपिया देश का राजा जेरह यहूदा प्रदेश पर आक्रमण करने के लिए निकला। उसकी सेना में दस लाख सैनिक, और तीन सौ रथ थे। वह मारेशा नामक स्‍थान तक पहुंच गया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

तब जेरह आसा की सेना के विरुद्ध आया। जेरह कूश का था। जेरह की सेना में एक लाख व्यक्ति और तीन सौ रथ थे। जेरह की सेना मारेशा नगर तक गई।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और उनके विरुद्ध दस लाख पुरुषों की सेना और तीन सौ रथ लिये हुए जेरह नाम एक कूशी निकला और मारेशा तक आ गया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

उनके विरुद्ध दस लाख पुरुषों की सेना और तीन सौ रथ लिये हुए जेरह नामक एक कूशी निकला और मारेशा तक आ गया।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

कूश देशवासी ज़ेराह ने दस लाख सैनिकों और 300 रथों की सेना लेकर यहूदिया पर हमला कर दिया. वह मारेशाह नामक स्थान तक आ पहुंचा.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

उनके विरुद्ध दस लाख पुरुषों की सेना और तीन सौ रथ लिये हुए जेरह नामक एक कूशी निकला और मारेशा तक आ गया।

अध्याय देखें



2 इतिहास 14:9
12 क्रॉस रेफरेंस  

उसी समय असीरिया के राजा ने इथियोपिया देश के राजा तिरहाकाह के विषय में यह खबर सुनी, ‘महाराज, वह आपसे युद्ध करने के लिए निकला है।’ अतएव उसने राजा हिजकियाह के पास दूतों को फिर भेजा, और यह सन्‍देश दिया :


आसा उसका सामना करने के लिए निकला। उन्‍होंने सापता घाटी में, मारेशा में युद्ध के लिए पंिक्‍त बांधी।


महाराज, क्‍या इथियोपियाई और लीबियाई सेनाएं कम शक्‍तिशाली सेनाएं थीं? क्‍या उनकी विशाल सेनाओं में असंख्‍य रथ और घुड़सवार नहीं थे? फिर भी आपने प्रभु पर भरोसा किया था, और उसने उनको आपके हाथ में कर दिया था।


तू नरकट की नावों पर नील नदी के जलमार्ग से राजदूतों को भेजता है : “द्रुतगामी दूतो, उस राष्‍ट्र के पास जाओ, जिसके निवासी ऊंचे-ऊंचे, और चिकनी चमड़ी वाले हैं; उस कौम के पास जाओ, जिससे दूर और पास के सब देश डरते हैं, जो शक्‍तिशाली और विजयी राष्‍ट्र है, जिसका देश नदियों द्वारा कटा हुआ है।


मिस्र निवासियों के पतन के साथ कूश, पूत, लूद, अरब और कूबदेशों के तथा उस देश के निवासी भी जो संघ में सम्‍मिलित हैं, तलवार से मौत के घाट उतारे जाएंगे।”


‘ओ इस्राएल वंशियों, तुम मेरे लिए इथियोपिओं के समान हो।’ प्रभु यह कहता है, ‘क्‍या मैंने तुम्‍हें मिस्र देश से, पलिश्‍तियों को कप्‍तोर देश से सीरिया-वासियों को कीर देश से नहीं निकाला था?


ओ मरीशा के रहनेवालो, मैं तुम पर एक विजेता के द्वारा आक्रमण कराऊंगा। इस्राएल के वैभव का प्रतीक राजा अदुल्‍लाम की गुफा में शरण लेगा।


कईलाह, अक्‍जीब, और मारेशाह। गांवों सहित समस्‍त नगरों की संख्‍या नौ थी।


ये दुष्‍टात्‍माएँ हैं, जो चमत्‍कार दिखाती हैं और सर्वशक्‍तिमान परमेश्‍वर के महादिवस के युद्ध के लिए समस्‍त संसार के राजाओं को एकत्र करने जाती हैं।