रहबआम ने महलत नामक एक स्त्री से विवाह किया। वह दाऊद के पुत्र यरीमोत की पुत्री था। उसकी मां का नाम अबीहईल था जो एलीआब बेन-यिश्शय की पुत्री थी।
2 इतिहास 11:17 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) उन्होंने यहूदा प्रदेश का राज्य सुदृढ़ किया, और तीन वर्ष तक राजा सुलेमान के पुत्र रहबआम के हाथ मजबूत किए; क्योंकि वे तीन वर्ष तक राजा दाऊद और राजा सुलेमान के बताए हुए मार्ग पर चलते रहे। पवित्र बाइबल उन लोगों ने यहूदा के राज्य को शक्तिशाली बनाया और उन्होंने सुलैमान के पुत्र रहूबियाम को तीन वर्ष तक समर्थन दिया। वे ऐसा करते रहे क्योंकि इस समय के बीच वे वैसे रहते रहे जैसे दाऊद और सुलैमान रहे थे। Hindi Holy Bible और उन्होंने यहूदा का राज्य स्थिर किया और सुलैमान के पुत्र रहूबियाम को तीन वर्ष तक दृढ़ कराया, क्योंकि तीन वर्ष तक वे दाऊद और सुलैमान की लीक पर चलते रहे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) उन्होंने यहूदा का राज्य स्थिर किया और सुलैमान के पुत्र रहूबियाम को तीन वर्ष तक दृढ़ कराया, क्योंकि तीन वर्ष तक वे दाऊद और सुलैमान की लीक पर चलते रहे। सरल हिन्दी बाइबल ये लोग तीन साल तक शलोमोन के पुत्र रिहोबोयाम का समर्थन करने के द्वारा यहूदिया राज्य को मजबूत बना रहे थे, क्योंकि वे दावीद और शलोमोन की नीतियों का पालन तीन साल तक करते रहे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 उन्होंने यहूदा का राज्य स्थिर किया और सुलैमान के पुत्र रहबाम को तीन वर्ष तक दृढ़ कराया, क्योंकि तीन वर्ष तक वे दाऊद और सुलैमान की लीक पर चलते रहे। |
रहबआम ने महलत नामक एक स्त्री से विवाह किया। वह दाऊद के पुत्र यरीमोत की पुत्री था। उसकी मां का नाम अबीहईल था जो एलीआब बेन-यिश्शय की पुत्री थी।
जब यहूदा प्रदेश पर रहबआम का राज्य स्थिर हो गया और वह स्वयं शक्तिशाली हो गया, तब उसने प्रभु की व्यवस्था को त्याग दिया। उसके साथ यहूदा प्रदेश में रहने वाले इस्राएलियों ने भी प्रभु की व्यवस्था छोड़ दी, और दुष्कर्म करने लगे।
प्रभु यह कहता है : ओ एफ्रइम, मैं तेरे साथ कैसा व्यवहार करूं? ओ यहूदा, मैं तेरे साथ क्या करूं? मेरे प्रति तेरा प्रेम सबेरे के बादल के समान भाप बनकर उड़नेवाली ओस की बूंद के सदृश क्षणभंगुर है।