2 इतिहास 11:17 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201917 उन्होंने यहूदा का राज्य स्थिर किया और सुलैमान के पुत्र रहबाम को तीन वर्ष तक दृढ़ कराया, क्योंकि तीन वर्ष तक वे दाऊद और सुलैमान की लीक पर चलते रहे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल17 उन लोगों ने यहूदा के राज्य को शक्तिशाली बनाया और उन्होंने सुलैमान के पुत्र रहूबियाम को तीन वर्ष तक समर्थन दिया। वे ऐसा करते रहे क्योंकि इस समय के बीच वे वैसे रहते रहे जैसे दाऊद और सुलैमान रहे थे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible17 और उन्होंने यहूदा का राज्य स्थिर किया और सुलैमान के पुत्र रहूबियाम को तीन वर्ष तक दृढ़ कराया, क्योंकि तीन वर्ष तक वे दाऊद और सुलैमान की लीक पर चलते रहे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)17 उन्होंने यहूदा प्रदेश का राज्य सुदृढ़ किया, और तीन वर्ष तक राजा सुलेमान के पुत्र रहबआम के हाथ मजबूत किए; क्योंकि वे तीन वर्ष तक राजा दाऊद और राजा सुलेमान के बताए हुए मार्ग पर चलते रहे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)17 उन्होंने यहूदा का राज्य स्थिर किया और सुलैमान के पुत्र रहूबियाम को तीन वर्ष तक दृढ़ कराया, क्योंकि तीन वर्ष तक वे दाऊद और सुलैमान की लीक पर चलते रहे। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल17 ये लोग तीन साल तक शलोमोन के पुत्र रिहोबोयाम का समर्थन करने के द्वारा यहूदिया राज्य को मजबूत बना रहे थे, क्योंकि वे दावीद और शलोमोन की नीतियों का पालन तीन साल तक करते रहे. अध्याय देखें |