जब आप का भला होगा तब मुझे स्मरण करना। मैं विनती करता हूँ, मुझ पर करुणा कर फरओ से मेरा उल्लेख करना, और मुझे इस कारागार से बाहर निकलवा लेना;
1 राजाओं 2:7 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) परन्तु गिलआद प्रदेश के रहने वाले बर्जिल्लइ के पुत्रों के साथ प्रेमपूर्ण व्यवहार करना। उन्हें अपनी मेज पर भोजन करने वालों में सम्मिलित करना; क्योंकि जब मैं तेरे भाई अबशालोम के सम्मुख से भागा था, तब उन्होंने मेरी सहायता की थी। पवित्र बाइबल “गिलाद के, बर्जिल्लै के बच्चों पर दयालु रहो। उन्हें अपना मित्र होने दो और अपनी मेज पर भोजन करने दो। उन्होंने मेरी तब सहायता की, जब मैं तुम्हारे भाई अबशालोम से भाग खड़ा हुआ था। Hindi Holy Bible फिर गिलादी बर्जिल्लै के पुत्रों पर कृपा रखना, और वे तेरी मेज पर खाने वालों में रहें, क्योंकि जब मैं तेरे भाई अबशालोम के साम्हने से भागा जा रहा था, तब उन्होंने मेरे पास आकर वैसा ही किया था। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) फिर गिलादी बर्जिल्लै के पुत्रों पर कृपा रखना, और वे तेरी मेज़ पर खानेवालों में रहें, क्योंकि जब मैं तेरे भाई अबशालोम के सामने से भागा जा रहा था, तब उन्होंने मेरे पास आकर वैसा ही किया था। सरल हिन्दी बाइबल “मगर गिलआदवासी बारज़िल्लई की संतान पर विशेष दया दिखाते रहना. ऐसा करना कि वे भोजन के लिए तुम्हारे साथ बैठा करें; क्योंकि जब मैं तुम्हारे भाई अबशालोम से छिपता हुआ भाग रहा था, उन्होंने मेरी बड़ी सहायता की थी. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 फिर गिलादी बर्जिल्लै के पुत्रों पर कृपा रखना, और वे तेरी मेज पर खानेवालों में रहें, क्योंकि जब मैं तेरे भाई अबशालोम के सामने से भागा जा रहा था, तब उन्होंने मेरे पास आकर वैसा ही किया था। |
जब आप का भला होगा तब मुझे स्मरण करना। मैं विनती करता हूँ, मुझ पर करुणा कर फरओ से मेरा उल्लेख करना, और मुझे इस कारागार से बाहर निकलवा लेना;
मेरे पिता के परिवार के सब पुरुष, मेरे स्वामी के हाथ से मृत्यु-दण्ड पाने के योग्य थे। परन्तु महाराज ने मुझे, अपने सेवक को अपनी मेज पर भोजन करने का सम्मान प्रदान किया था। तब इससे अधिक मुझे क्या न्यायोचित अधिकार चाहिए कि मैं महाराज की दुहाई दूँ?’
तुम, तुम्हारे पुत्र और तुम्हारे सेवक उसके लिए भूमि को जोतेंगे, और भूमि की उपज उसके पास लाएँगे, जिससे तुम्हारे स्वामी के पौत्र के परिवार को भोजन प्राप्त हो। परन्तु तुम्हारे स्वामी का पौत्र मपीबोशेत मेरे साथ सदा भोजन करेगा।’ सीबा के पन्द्रह पुत्र और बीस सेवक थे।
दाऊद ने उससे कहा, ‘मत डरो। मैं तुम्हारे पिता योनातन के कारण तुम्हारे साथ प्रेमपूर्ण व्यवहार करना चाहता हूँ। मैं तुम्हारे दादा शाऊल की समस्त भूमि तुम्हें लौटा दूँगा। अब तुम मेरे साथ सदा भोजन करोगे।’
यहोयाकीन ने बन्दियों की पोशाक उतार दी। वह अपने शेष जीवन-भर राजा की मेज पर नियमित रूप से भोजन करता रहा।
उसे भरण-पोषण निरन्तर मिलता रहा। जब तक वह जीवित रहा, उसे राजा की ओर से दैनिक भत्ता प्रतिदिन मिलता रहा।
ये पुरोहितों के वंशज थे : हबायाह, हक्कोस और बर्जिल्लई के वंशज (बर्जिल्लई ने गिलआद नगर के निवासी बर्जिल्लई की पुत्री से विवाह किया था, और उसका नाम अपना लिया था)।
अपने मित्र को, और अपने पिता के मित्र को कभी मत छोड़ना; अपने संकट के दिन अपने भाई के घर में पैर मत रखना। दूर रहनेवाले भाई से पास रहनेवाला पड़ोसी उत्तम है।
यहोयाकीन ने कैदियों की पोशाक उतार दी। वह शेष जीवन भर राजा एबीलमरोदक के साथ प्रतिदिन भोजन करता रहा।
धन्य हैं वे सेवक, जिन्हें स्वामी आने पर जागता हुआ पाएगा! मैं तुम से सच कहता हूँ : स्वामी अपनी कमर कसेगा, उन्हें भोजन के लिए बैठाएगा और एक-एक को भोजन परोसेगा।