Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




2 शमूएल 9:7 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

7 दाऊद ने उससे कहा, ‘मत डरो। मैं तुम्‍हारे पिता योनातन के कारण तुम्‍हारे साथ प्रेमपूर्ण व्‍यवहार करना चाहता हूँ। मैं तुम्‍हारे दादा शाऊल की समस्‍त भूमि तुम्‍हें लौटा दूँगा। अब तुम मेरे साथ सदा भोजन करोगे।’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

7 दाऊद ने मेपीबोशेत से कहा, “डरो नहीं। मैं तुम्हारे प्रति दयालु रहूँगा। मैं यह तुम्हारे पिता योनातन के लिये करूँगा। मैं तुम्हारे पितामह शाऊल की सारी भूमि तुमको दूँगा, और तुम सदा मेरी मेज पर भोजन कर सकोगे।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

7 दाऊद ने उस से कहा, मत डर; तेरे पिता योनातन के कारण मैं निश्चय तुझ को प्रीति दिखाऊंगा, और तेरे दादा शाऊल की सारी भूमि तुझे फेर दूंगा; और तू मेरी मेज पर नित्य भोजन किया कर।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

7 दाऊद ने उससे कहा, “मत डर; तेरे पिता योनातान के कारण मैं निश्‍चय तुझ को प्रीति दिखाऊँगा, और तेरे दादा शाऊल की सारी भूमि तुझे फेर दूँगा; और तू मेरी मेज पर नित्य भोजन किया कर।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

7 दावीद ने उसे आश्वासन दिया, “डरो मत, तुम्हारे पिता योनातन के कारण तुम पर कृपा करूंगा, और तुम्हारे पितामह शाऊल की सारी भूमि तुम्हें लौटा दूंगा. इसके अलावा अब से तुम नियमित रूप से मेरे साथ मेरी ही मेज़ पर भोजन किया करोगे.”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

7 दाऊद ने उससे कहा, “मत डर; तेरे पिता योनातान के कारण मैं निश्चय तुझको प्रीति दिखाऊँगा, और तेरे दादा शाऊल की सारी भूमि तुझे फेर दूँगा; और तू मेरी मेज पर नित्य भोजन किया कर।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




2 शमूएल 9:7
32 क्रॉस रेफरेंस  

वे डर गए, क्‍योंकि उनको यूसुफ के महल में पहुँचाया जा रहा था। उन्‍होंने कहा, ‘जो रुपया पहली बार हमारे बोरों में रखा गया था, उसी के कारण हमें यहाँ लाया गया है, जिससे वह हम पर दोषारोपण करके हमें गुलाम बना सके और हमारे गधों को छीन ले।’


उसने कहा, ‘निश्‍चिन्‍त रहो, मत डरो। तुम्‍हारे परमेश्‍वर, तुम्‍हारे पिता के परमेश्‍वर ने बोरों में तुम्‍हारे लिए धन रखा होगा। मुझे तो तुम्‍हारी रकम मिल गई थी।’ तत्‍पश्‍चात् वह शिमोन को निकाल कर उनके पास लाया।


मैंने तुझे तेरे स्‍वामी का राजभवन दिया। तेरी गोद में तेरे स्‍वामी की पत्‍नियाँ डालीं। मैंने तुझे इस्राएल और यहूदा प्रदेश की समस्‍त प्रजा दी। यदि यह कम था तो मैं तुझे और देता।


मेरे पिता के परिवार के सब पुरुष, मेरे स्‍वामी के हाथ से मृत्‍यु-दण्‍ड पाने के योग्‍य थे। परन्‍तु महाराज ने मुझे, अपने सेवक को अपनी मेज पर भोजन करने का सम्‍मान प्रदान किया था। तब इससे अधिक मुझे क्‍या न्‍यायोचित अधिकार चाहिए कि मैं महाराज की दुहाई दूँ?’


राजा ने उससे कहा, ‘तू ये बातें फिर क्‍यों कह रहा है? मैंने यह निश्‍चय किया है : तू और सीबा अपनी भू-सम्‍पत्ति को परस्‍पर बांट लो।’


राजा ने बर्जिल्‍लय से कहा, ‘आप मेरे साथ नदी के उस पार चलिए। मैं आपकी वृद्धावस्‍था के लिए यरूशलेम में अपने साथ आपकी भोजन-व्‍यवस्‍था करूँगा।’


किन्‍तु राजा दाऊद ने प्रभु की सौगन्‍ध के कारण, जो उसने और शाऊल के पुत्र योनातन ने एक-दूसरे से खाई थी, शाऊल के पौत्र और योनातन के पुत्र मपीबोशेत को बचा लिया।


एक दिन दाऊद ने पूछा, ‘क्‍या शाऊल के परिवार में अब तक कोई जीवित है? मैं योनातन के कारण उससे प्रेमपूर्ण व्‍यवहार करना चाहता हूँ।’


तुम, तुम्‍हारे पुत्र और तुम्‍हारे सेवक उसके लिए भूमि को जोतेंगे, और भूमि की उपज उसके पास लाएँगे, जिससे तुम्‍हारे स्‍वामी के पौत्र के परिवार को भोजन प्राप्‍त हो। परन्‍तु तुम्‍हारे स्‍वामी का पौत्र मपीबोशेत मेरे साथ सदा भोजन करेगा।’ सीबा के पन्‍द्रह पुत्र और बीस सेवक थे।


सीबा ने राजा दाऊद से कहा, ‘जो आदेश महाराज ने अपने सेवक को दिए हैं, वह उनके अनुसार कार्य करेगा।’ इस प्रकार मपीबोशेत दाऊद के राजकुमारों के सदृश उसके साथ भोजन करने लगा।


मपीबोशेत यरूशलेम नगर में रहने लगा; क्‍योंकि वह राजा के साथ सदा भोजन करता था। वह दोनों पैर से लंगड़ा था।


राजा दाऊद ने फिर पूछा, ‘क्‍या शाऊल के परिवार में अब तक कोई बचा है? मैं उस पर परमेश्‍वर की करुणा प्रकट करना चाहता हूँ।’ सीबा ने राजा से कहा, ‘राजकुमार योनातन का एक पुत्र अब तक जीवित है। वह दोनों पैर से लंगड़ा है।’


परन्‍तु गिलआद प्रदेश के रहने वाले बर्जिल्‍लइ के पुत्रों के साथ प्रेमपूर्ण व्‍यवहार करना। उन्‍हें अपनी मेज पर भोजन करने वालों में सम्‍मिलित करना; क्‍योंकि जब मैं तेरे भाई अबशालोम के सम्‍मुख से भागा था, तब उन्‍होंने मेरी सहायता की थी।


यहोयाकीन ने बन्‍दियों की पोशाक उतार दी। वह अपने शेष जीवन-भर राजा की मेज पर नियमित रूप से भोजन करता रहा।


मेरा प्रिय मित्र, जिस पर मैंने भरोसा किया था, जिसने मेरी रोटी खाई थी, उसी ने मेरे विरुद्ध लात उठाई है!


यहोयाकीन ने कैदियों की पोशाक उतार दी। वह शेष जीवन भर राजा एबीलमरोदक के साथ प्रतिदिन भोजन करता रहा।


‘स्‍वर्गिक सेनाओं का प्रभु यों कहता है: “प्रत्‍येक व्यक्‍ति अपने जाति-भाई के साथ सच्‍चाई से न्‍याय करे, उसके प्रति करुणा और दया का व्‍यवहार करे।


हमारा प्रतिदिन का भोजन आज हमें दे।


कि तुम मेरे राज्‍य में मेरी मेज पर खाओ-पियो और सिंहासनों पर बैठ कर इस्राएल के बारह कुलों का न्‍याय करो।


मैं द्वार के सामने खड़ा हो कर खटखटाता हूँ। यदि तुम मेरी वाणी सुन कर द्वार खोलोगे, तो मैं तुम्‍हारे पास भीतर आ कर तुम्‍हारे साथ भोजन करूँगा और तुम मेरे साथ।


केवल प्रभु की भक्‍ति करो और सम्‍पूर्ण हृदय से उसकी सेवा करो। देखो, उसने तुम्‍हारे लिए कितने महान् कार्य किए हैं।


तो तुम मेरे परिवार से प्रेमपूर्ण दृष्‍टि कभी मत हटाना! जब प्रभु तुम्‍हारे प्रत्‍येक शत्रु का नाम धरती की सतह से मिटा देगा


मेरे साथ रहो। मत डरो। जो मेरे प्राण का खोजी है, वह तुम्‍हारे प्राण का भी खोजी है। तुम मेरे साथ रहने से सुरक्षित रहोगे।’


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों