शक्तिशाली बनो! हम अपनी जनता और अपने परमेश्वर के नगरों के लिए युद्ध करें। प्रभु वही करे, जो उसकी दृष्टि में उचित है।’
1 राजाओं 2:2 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ‘देख, अब मैं मृत्यु के उस मार्ग पर हूं जिस पर सब को चलना है। तू शक्तिशाली बन! अपना पौरुष दिखा। पवित्र बाइबल “मेरे मरने का समय निकट आ गया है। जैसे हर एक व्यक्ति का आता है। लेकिन तुम एक शक्तिशाली पुरुष बन रहे हो। Hindi Holy Bible कि मैं लोक की रीति पर कूच करने वाला हूँ इसलिये तू हियाव बांधकर पुरुषार्थ दिखा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) “मैं संसार की रीति पर कूच करनेवाला हूँ इसलिये तू हियाव बाँधकर पुरुषार्थ दिखा। सरल हिन्दी बाइबल “संसार की रीति के अनुसार मैं जा रहा हूं, तुम्हें मजबूत होना होगा और तुम्हें पुरुषार्थ दिखाना होगा. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 “मैं संसार की रीति पर कूच करनेवाला हूँ इसलिए तू हियाव बाँधकर पुरुषार्थ दिखा। |
शक्तिशाली बनो! हम अपनी जनता और अपने परमेश्वर के नगरों के लिए युद्ध करें। प्रभु वही करे, जो उसकी दृष्टि में उचित है।’
अब वह मर गया। तब मैं क्यों उपवास करूँ? क्या मैं उसे वापस ला सकता हूँ? अब मैं उसके पास जाऊंगा; परन्तु वह मेरे पास नहीं लौटेगा।’
हे मेरे प्रभु परमेश्वर, यद्यपि मैं अबोध बालक हूं, मैं सेना का नेतृत्व करना नहीं जानता, तथापि तूने अपने सेवक को, मुझको, मेरे पिता दाऊद के स्थान पर राजा नियुक्त किया है।
जो संविधियां और न्याय-सिद्धान्त प्रभु ने इस्राएली राष्ट्र के लिए मूसा को दिए थे, यदि तू उनका पालन करने में तत्पर रहेगा तो तू फूलेगा-फलेगा। शक्तिशाली और साहसी बन! भयभीत मत हो! निराश मत हो!
सोने, चांदी, पीतल और लोहे का कार्य करने वाले कुशल सुनार। उठ! कार्य आरम्भ कर! प्रभु तेरे साथ हो!’
अब ध्यान दे! प्रभु ने तुझे चुना है ताकि तू पवित्र स्थान के लिए एक भवन का निर्माण करे। शक्तिशाली बन, और यह निर्माण-कार्य आरम्भ कर!’
तब दाऊद ने अपने पुत्र सुलेमान से यह कहा, ‘शक्तिशाली बन! साहस कर! और निर्माण-कार्य कर। मत डर, और न निराश हो। प्रभु परमेश्वर, मेरा परमेश्वर तेरे साथ है। जब तक प्रभु की आराधना के लिए भवन-निर्माण का कार्य समाप्त नहीं होगा, वह तुझे नहीं छोड़ेगा और न ही तेरा त्याग करेगा।
कुछ वर्ष बीतने के बाद मैं उस मार्ग पर प्रस्थान करूँगा जहाँ से कोई व्यक्ति वापस नहीं आता।
हां, मैं जानता हूं कि तू मुझे मृत्यु के हाथ में सौंप देगा; तू मुझे उस घर में भेज देगा, जो सब प्राणियों के लिए निश्चित् किया गया है।
ऐसा कौन मनुष्य है, जो सदा जीवित रहे, और मृत्यु को न देखे? कौन मनुष्य मृतकलोक के हाथ से अपने प्राण छुड़ा सकता है? सेलाह
जो कुछ तुमने सुना, उसका सार यह है : तुम परमेश्वर पर श्रद्धा रखो, और उसकी आज्ञाओं का पालन करो; क्योंकि मनुष्य का सम्पूर्ण धर्म यही है।
प्रभु ने यहोशुअ बेन-नून को नियुक्त किया, और उससे कहा, ‘साहसी और शक्तिशाली बन! तू ही इस्राएली समाज को उस देश में पहुँचाएगा, जिसकी शपथ मैंने उनसे खाई है। मैं तेरे साथ रहूँगा।’
तुम्हारी युवावस्था के कारण कोई तुम्हारा तिरस्कार न करे। तुम वचन, कर्म, प्रेम, विश्वास और शुद्धता में विश्वासियों के आदर्श बनो।
‘देखो, अब मैं मृत्यु के उस मार्ग पर हूँ, जिस पर सब को चलना है। तुम सब अपने हृदय से, अपने अन्त:करण से जानते हो कि जिन अच्छे कामों को तुम्हारे लिए करने की प्रतिज्ञा प्रभु परमेश्वर ने की थी, उसने उन सब को पूर्ण किया। एक भी कार्य शेष नहीं रहा।