अदोनियाह ने कहा, ‘कृपया, आप राजा सुलेमान से बोलिए कि वह मुझे शूनेम की अबीशग को प्रदान कर दें, कि मैं उसे अपनी पत्नी बना लूं। वह आपको कभी इनकार नहीं करेंगे।’
1 राजाओं 2:18 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) बतशेबा ने कहा, ‘अच्छा! मैं तेरे विषय में राजा से बात करूंगी।’ पवित्र बाइबल तब बतशेबा ने कहा, “ठीक है, मैं तुम्हारे लिये राजा से बात करूँगी।” Hindi Holy Bible बतशेबा ने कहा, अच्छा, मैं तेरे लिये राजा से कहूंगी। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) बतशेबा ने कहा, “अच्छा, मैं तेरे लिये राजा से कहूँगी।” सरल हिन्दी बाइबल “ठीक है!” बैथशेबा ने उत्तर दिया, “तुम्हारी यह विनती मैं महाराज तक ज़रूर पहुंचा दूंगी.” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 बतशेबा ने कहा, “अच्छा, मैं तेरे लिये राजा से कहूँगी।” |
अदोनियाह ने कहा, ‘कृपया, आप राजा सुलेमान से बोलिए कि वह मुझे शूनेम की अबीशग को प्रदान कर दें, कि मैं उसे अपनी पत्नी बना लूं। वह आपको कभी इनकार नहीं करेंगे।’
अत: बतशेबा राजा सुलेमान से अदोनियाह के विषय में बात करने के लिए आई। राजा सुलेमान उससे भेंट करने के लिए सिंहासन से उठा। सुलेमान ने झुककर उसका अभिवादन किया। तत्पश्चात् वह अपने सिंहासन पर बैठा। राजमाता के लिए आसन लाया गया। वह आसन पर राजा की दाहिनी ओर बैठ गई।
सीधा-सादा मनुष्य हर बात पर विश्वास कर लेता है, किन्तु चतुर मनुष्य फूंक-फूंक कर कदम रखता है