1 कुरिन्थियों 12:4 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) वरदान तो नाना प्रकार के होते हैं; किन्तु आत्मा एक ही है। पवित्र बाइबल हर एक को आत्मा के अलग-अलग वरदान मिले हैं। किन्तु उन्हें देने वाली आत्मा तो एक ही है। Hindi Holy Bible वरदान तो कई प्रकार के हैं, परन्तु आत्मा एक ही है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) वरदान तो कई प्रकार के हैं, परन्तु आत्मा एक ही है; नवीन हिंदी बाइबल वरदान तो विभिन्न प्रकार के हैं, पर आत्मा एक ही है; सरल हिन्दी बाइबल आत्मा द्वारा दी गई क्षमताएं अलग-अलग हैं किंतु आत्मा एक ही हैं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 वरदान तो कई प्रकार के हैं, परन्तु आत्मा एक ही है। |
भाइयो और बहिनो! हम चाहते हैं कि आप लोगों को आध्यात्मिक वरदानों के विषय में निश्चित जानकारी हो।
परमेश्वर ने कलीसिया में भिन्न-भिन्न व्यक्तियों को नियुक्त किया है : पहले प्रेरितों को, दूसरे नबियों को, तीसरे शिक्षकों और तब आश्चर्य कर्म करने वालों को; तब उन व्यक्तियों को, जिनको स्वस्थ करने का वरदान मिला है; परोपकारकों, प्रशासकों और विभिन्न अध्यात्म भाषाओं में बोलने वालों को।
मैं तो चाहता हूँ कि सब मनुष्य मुझ-जैसे हों, किन्तु परमेश्वर की ओर से हर एक को विशिष्ट वरदान मिला है-किसी को एक प्रकार का, किसी को दूसरे प्रकार का।
उन्होंने कुछ लोगों को प्रेरित, कुछ को नबी, कुछ को शुभ समाचार-प्रचारक और कुछ को धर्मपाल तथा शिक्षक होने का वरदान दिया।
परमेश्वर ने भी चिह्नों, चमत्कारों, नाना प्रकार के सामर्थ्यपूर्ण कार्यों और अपनी इच्छा के अनुसार प्रदत्त पवित्र आत्मा के वरदानों द्वारा उनकी साक्षी का समर्थन किया।
जिसे जो वरदान मिला है, वह-परमेश्वर के बहुविध अनुग्रह के सुयोग्य भण्डारी की तरह-दूसरों की सेवा में उसका उपयोग करे।