1 कुरिन्थियों 10:5 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) फिर भी उन में से अधिकांश लोग परमेश्वर के कृपापात्र नहीं बन सके और निर्जन प्रदेश में ढेर हो गये। पवित्र बाइबल किन्तु उनमें से अधिकांश लोगों से परमेश्वर प्रसन्न नहीं था, इसीलिए वे मरुभूमि में मारे गये। Hindi Holy Bible परन्तु परमेश्वर उन में के बहुतेरों से प्रसन्न न हुआ, इसलिये वे जंगल में ढेर हो गए। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) परन्तु परमेश्वर उनमें से बहुतों से प्रसन्न न हुआ, इसलिये वे जंगल में ढेर हो गए। नवीन हिंदी बाइबल परंतु परमेश्वर उनमें से अधिकांश से प्रसन्न न हुआ, और वे जंगल में ही ढेर हो गए। सरल हिन्दी बाइबल यह सब होने पर भी परमेश्वर उनमें से बहुतों से संतुष्ट न थे इसलिये बंजर भूमि में ही उनके प्राण ले लिए गए. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 परन्तु परमेश्वर उनमें से बहुतों से प्रसन्न ना था, इसलिए वे जंगल में ढेर हो गए। (इब्रा. 3:17) |
जैसे मैंने “मिस्र के निर्जन प्रदेश” में तुम्हारे पूर्वजों का न्याय किया था, और उन्हें दण्ड दिया था वैसे ही मैं तुम पर मुकदमा चलाऊंगा, और तुम्हें दण्ड दूंगा।’ स्वामी-प्रभु की यही वाणी है।
अत: वे सब व्यक्ति जिन्होंने मेरी महिमा के दर्शन किए, मेरे उन अद्भुत कार्यों को देखा जिनको मैंने मिस्र देश तथा निर्जन प्रदेश में किया, फिर भी जिन्होंने दस बार मुझे कसौटी पर कसा और मेरी वाणी नहीं सुनी,
वे लोग, कनान देश की बुराई कर, असत्य समाचार लाए थे। अत: वे प्रभु के सम्मुख महामारी से मर गए।
‘जब हमने कादेश-बर्नेअ मरूद्यान से प्रस्थान किया था, तब से जेरद नदी को पार करने तक अड़तालीस वर्ष व्यतीत हुए हैं। इस प्रकार सम्पूर्ण एक पीढ़ी, अर्थात् युद्ध के योग्य पुरुष, हमारे पड़ाव के मध्य से समाप्त हो चुके हैं; जैसी शपथ प्रभु ने उनसे खायी थी।
परमेश्वर चालीस वर्षों तक किन लोगों पर अप्रसन्न रहा? निश्चय ही उन लोगों पर, जिन्होंने पाप किया था और जिनके शव निर्जन प्रदेश में पड़े रहे।
यद्यपि आप लोग यह सब जानते हैं, फिर भी मैं आप को याद दिलाना चाहता हूँ कि प्रभु ने मिस्र देश से इस्राएली प्रजा का अद्वितीय उद्धार करने के बाद भी उन लोगों का विनाश किया, जो विश्वास करने से इनकार करते हैं।