ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 इतिहास 6:72 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

उन्‍होंने इस्‍साकार कुल के ये नगर दिये थे : केदेश और उसके चरागाह; दबेरात और उसके चरागाह।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

गेर्शोमी परिवार ने केदेश, दाबरात, रामोत और आनेम नगरों को आशेर परिवार समूह से प्राप्त किया। उन्होंने उन नगरों के पास के खेतों को भी प्राप्त किया।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और इस्साकार के गोत्र में से अपनी अपनी चराइयों समेत केदेश, दाबरात।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और इस्साकार के गोत्र में से अपने अपने चरागाहों समेत केदेश, दाबरात,

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

इस्साखार के गोत्र में से चरागाहों के साथ के देश, चरागाहों के साथ दाबरथ,

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और इस्साकार के गोत्र में से अपनी-अपनी चराइयों समेत केदेश, दाबरात,

अध्याय देखें



1 इतिहास 6:72
7 क्रॉस रेफरेंस  

इस्राएली समाज ने मनश्‍शे के आधे गोत्र के ये नगर गेर्शोम वंशियों को दिये थे। बाशान क्षेत्र में गोलान और उसके चरागाह; अश्‍तारोत और उसके चरागाह।


रमोत और उसके चरागाह तथा आनेम और उसके चरागाह।


सारीद की दूसरी ओर, सीमा-रेखा पूर्व दिशा में किस्‍लात-ताबोर की सीमा तक जाती थी। वहां से दाबरत और दाबरत से यापीअ की ओर चढ़ जाती थी।


केदश, एद्रेई, एन-हासोर,


उन्‍हें नफ्‍ताली कुल के ये नगर प्राप्‍त हुए : गलील प्रदेश में स्‍थित केदश (हत्‍यारे के लिए निश्‍चित किया गया शरण-नगर), हम्‍मोतदोर और कर्तान; चरागाह-भूमि सहित कुल तीन नगर।


दबोराह ने कहा, ‘मैं निश्‍चय ही तेरे साथ जाऊंगी। किन्‍तु जिस अभियान पर तू जा रहा है, उसकी सफलता का श्रेय तुझे नहीं मिलेगा; क्‍योंकि प्रभु उस सेनापति सीसरा को एक स्‍त्री के हाथ में बेच देगा।’ तब दबोराह तैयार हुई। वह बारक के साथ केदश नगर गई।