इन्होंने लुटेरे आक्रमणकारियों के विरुद्ध दाऊद की सहायता की थी। ये महाशक्तिशाली योद्धा थे। ये सेनापति थे।
1 इतिहास 5:24 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) उनके पितृकुल के क्रमानुसार ये व्यक्ति उनके मुखिया थे : येपेर, यिशई, एलीएल, अजरीएल, यिर्मयाह, होदवयाह और यहद्दीएल थे। ये महायोद्धा थे। ये विख्यात सैनिक थे और अपने-अपने पितृकुल के मुखिया थे। पवित्र बाइबल मनश्शे के परिवार समूह के आधे के प्रमुख ये थेः एपेर, यिशी, एलीएल, अज्रीएल, यिर्मयाह, होदब्याह और यहदीएल। वे सभी शक्तिशाली और वीर पुरुष थे। वे प्रसिद्ध पुरुष थे और वे अपने परिवार के प्रमुख थे। Hindi Holy Bible और उनके पितरों के घरानों के मुख्य पुरुष ये थे, अर्थात एपेर, यिशी, एलीएल, अज्रीएल, यिर्मयाह, होदय्याह और यहदीएल, ये बड़े वीर और नामी और अपने पितरों के घरानों के मुख्य पुरुष थे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) उनके पितरों के घरानों के मुख्य पुरुष ये थे : अर्थात् एपेर, यिशी, एलीएल, अज्रीएल, यिर्मयाह, होदव्याह और यहदीएल; ये बड़े वीर और नामी और अपने पितरों के घरानों के मुख्य पुरुष थे। सरल हिन्दी बाइबल उनके गोत्रपिताओं के वंशजों के नायकों के नाम निम्न लिखित है एफ़र, इशी, एलिएल, अज़रिएल, येरेमियाह, होदवियाह और याहदिएल, ये वीर योद्धा, मशहूर व्यक्ति और अपने पिता के गोत्रों के प्रधान थे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और उनके पितरों के घरानों के मुख्य पुरुष ये थे, अर्थात् एपेर, यिशी, एलीएल, अज्रीएल, यिर्मयाह, होदव्याह और यहदीएल, ये बड़े वीर और नामी और अपने पितरों के घरानों के मुख्य पुरुष थे। |
इन्होंने लुटेरे आक्रमणकारियों के विरुद्ध दाऊद की सहायता की थी। ये महाशक्तिशाली योद्धा थे। ये सेनापति थे।
ये व्यक्ति जिनके नाम क्रमश: उल्लिखित हैं, अपने-अपने गोत्र के मुखिया थे। जब इनके पितृकुल में जनसंख्या अत्यधिक बढ़ गई
मनश्शे गोत्र के शेष आधे लोग यर्दन नदी के पूर्व में बसे हुए थे। उनकी जनसंख्या बहुत थी। वे बाशान से बअल-हेर्मोन, सनीर और हेर्मोन पर्वत तक बसे हुए थे।
किन्तु उन्होंने अपने पूर्वजों के परमेश्वर के विरुद्ध अपराध किया। जिन जातियों को परमेश्वर ने उनके सम्मुख नष्ट कर दिया था उन्हीं के देवताओं का अनुसरण उन्होंने किया और यों उन्होंने वेश्या के सदृश्य व्यवहार किया।
ऊज्जी का पुत्र यिजरयाह था। यिजरयाह के ये पुत्र थे : मीखाएल, ओबद्याह, योएल और यिश्शियाह। ये पांचों मुखिया थे।