Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 इतिहास 7:3 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

3 ऊज्‍जी का पुत्र यिजरयाह था। यिजरयाह के ये पुत्र थे : मीखाएल, ओबद्याह, योएल और यिश्‍शियाह। ये पांचों मुखिया थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

3 उज्जी का पुत्र यिज्रह्याह था। यिज्रह्याह के पुत्र मीकाएल, ओबद्याह, योएल, यिश्शिय्याह थे। वे सभी पाँचों अपने परिवारों के प्रमुख थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

3 और उज्जी का पुत्र यिज्रह्याह, और यिज्रह्याह के पुत्र मीकाएल, ओबद्याह, योएल और यिश्शिय्यह पांच थे; ये सब मुख्य पुरुष थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

3 उज्जी का पुत्र : यिज्रह्याह; और यिज्रह्याह के पुत्र मीकाएल, ओबद्याह, योएल और यिश्शिय्याह पाँच थे; ये सब मुख्य पुरुष थे;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

3 उज्जी का पुत्र: यिज़राहियाह था. यिज़राहियाह के पुत्र: मिखाएल, ओबदिया, योएल, इश्शियाह; ये पांचों ही प्रधान थे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

3 और उज्जी का पुत्र: यिज्रह्याह, और यिज्रह्याह के पुत्र मीकाएल, ओबद्याह, योएल और यिश्शिय्याह पाँच थे; ये सब मुख्य पुरुष थे;

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 इतिहास 7:3
4 क्रॉस रेफरेंस  

एलकानाह, यिश्‍शियाह, अजरएल, योएजेर और याशोबआम। ये कोरह वंशीय थे।


ये ऊज्‍जीएल के दो पुत्र थे: ज्‍येष्‍ठ मीकाह और यिश्‍शियाह।


उनके पितृकुल के क्रमानुसार ये व्यक्‍ति उनके मुखिया थे : येपेर, यिशई, एलीएल, अजरीएल, यिर्मयाह, होदवयाह और यहद्दीएल थे। ये महायोद्धा थे। ये विख्‍यात सैनिक थे और अपने-अपने पितृकुल के मुखिया थे।


इनके पास अपने-अपने वंश और पितृ-कुल के अनुसार सैनिकों के दल थे। सैनिकों की संख्‍या छत्तीस हजार थी; क्‍योंकि उनके अनेक स्‍त्रियां और पुत्र थे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों