1 इतिहास 4:4 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) पनूएल का पुत्र गदोर था। एजर का पुत्र हूशाह था। ये हूर के पुत्र थे : ज्येष्ठ पुत्र एप्राता। एप्राता बेतलेहम का पिता हुआ। पवित्र बाइबल पनूएल गदोर का पिता था और एजेर रूशा का पिता था। हूर के ये पुत्र थेः हूर एप्राता का प्रथम पुत्र था और एप्राता बेतलेहेम का संस्थापक था। Hindi Holy Bible और गदोर का पिता पनूएल, और रूशा का पिता एजेर। ये एप्राता के जेठे हूर के सन्तान हैं, जो बेतलेहेम का पिता हुआ। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और गदोर का पिता पनूएल, और रूशा का पिता एजेर। ये एप्राता के जेठे हूर की सन्तान हैं, जो बैतलहम का पिता हुआ। सरल हिन्दी बाइबल पेनुएल गेदोर का पिता हुआ और एज़र हुशाह का. बेथलेहेम के पिता, एफ़राथा के पहलौठे हूर के पुत्र ये थे इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और गदोर का पिता पनूएल, और हूशाह का पिता एजेर। ये एप्राता के जेठे हूर के सन्तान थे, जो बैतलहम का पिता हुआ। |
ये ही कालेब के वंशज थे। एप्राता के ज्येष्ठ पुत्र हूर के ये पुत्र थे : शोबाल, सल्मा और हारेप। शोबाल के किर्यत-यआरीम उत्पन्न हुआ।
सल्मा के वंशज बेतलेहम, नटोपाती, अटरोत-बेत-योआब, और मनूहोत नगर के शेष आधे लोग अर्थात् सोरई।
उसकी पत्नी यहूदी थी। उसने येरेद, हेबेर और यकूतीएल को जन्म दिया। येदेर गदोर का पिता, हेबेर सोको का पिता और यकूतीएल जानोह का पिता बना।
दूसरा पुत्र अश्हूर था। यह तकोअ का पिता हुआ। अश्हूर की दो पत्नियां थीं : हेल्आह और नअराह।
नगर के द्वार पर बैठे हुए सब लोगों ने कहा, ‘हम गवाह हैं।’ वृद्धों ने यह आशिष दी : ‘प्रभु तुम्हारे घर में प्रवेश करनेवाली इस स्त्री को राहेल और लेआ के सदृश बनाए, जिन्होंने इस्राएल का घर बसाया था। तुम एप्राता में धन-सम्पत्ति से समृद्ध हो, और बेतलेहम नगर में विख्यात।