Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 इतिहास 4:39 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

39 तब ये लोग अपने पशुओं के चारे के लिए घाटी के पूर्व में गदोर के प्रवेश-द्वार पर पहुंचे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

39 वे गदोर नगर के बाहर, घाटी के पूर्व के क्षेत्र में गए। वे अपनी भेड़ों और पशुओं के लिये मैदान खोजने के लिये उस स्थान पर गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

39 ये अपनी भेड़-बकरियों के लिये चराई ढूंढ़ने को गदोर की घाटी की तराई की पूर्व ओर तक गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

39 ये अपनी भेड़–बकरियों के लिये चरागाह ढूँढ़ने को गदोर की घाटी की तराई की पूर्व ओर तक गए,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

39 उन्होंने घाटी की पूर्वी दिशा की ओर, गेदोर के फाटक की ओर बढ़ना शुरू किया, कि उन्हें अपने भेड़-बकरियों के लिए चरागाह मिल जाए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

39 ये अपनी भेड़-बकरियों के लिये चराई ढूँढ़ने को गदोर की घाटी की तराई की पूर्व ओर तक गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 इतिहास 4:39
7 क्रॉस रेफरेंस  

इनके साथ गदोर-वासी यहोराम के पुत्र योएलाह तथा जबदयाह भी थे।


उसकी पत्‍नी यहूदी थी। उसने येरेद, हेबेर और यकूतीएल को जन्‍म दिया। येदेर गदोर का पिता, हेबेर सोको का पिता और यकूतीएल जानोह का पिता बना।


ये व्यक्‍ति जिनके नाम क्रमश: उल्‍लिखित हैं, अपने-अपने गोत्र के मुखिया थे। जब इनके पितृकुल में जनसंख्‍या अत्‍यधिक बढ़ गई


पनूएल का पुत्र गदोर था। एजर का पुत्र हूशाह था। ये हूर के पुत्र थे : ज्‍येष्‍ठ पुत्र एप्राता। एप्राता बेतलेहम का पिता हुआ।


वहां उन्‍हें अच्‍छा और उपजाऊ चरागाह मिला। चरागाह की भूमि खूब विस्‍तृत, निर्जन और शान्‍त थी; क्‍योंकि वहां के मूल निवासी, जो उनसे पहले वहां निवास करते थे, हाम के वंशज थे।


ये नगर भी थे : हलहलू, बेत-सूर, गदोर,


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों