ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 इतिहास 4:38 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

ये व्यक्‍ति जिनके नाम क्रमश: उल्‍लिखित हैं, अपने-अपने गोत्र के मुखिया थे। जब इनके पितृकुल में जनसंख्‍या अत्‍यधिक बढ़ गई

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

ये जिनके नाम लिखे हुए हैं, अपने अपने कुल में प्रधान थे; और उनके पितरों के घराने बहुत बढ़ गए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

ये जिनके नाम लिखे हुए हैं, अपने अपने कुल में प्रधान थे; और उनके पितरों के घराने बहुत बढ़ गए।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

ये सभी अपने-अपने गोत्रों के प्रधान थे. इनके पिता का वंश बहुत ही बढ़ता चला गया,

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

ये जिनके नाम लिखे हुए हैं, अपने-अपने कुल में प्रधान थे; और उनके पितरों के घराने बहुत बढ़ गए।

अध्याय देखें



1 इतिहास 4:38
4 क्रॉस रेफरेंस  

उन दिनों पृथ्‍वी पर दानव थे। वे तब भी थे, जब ईश-पुत्रों ने मनुष्‍य की पुत्रियों से सहवास किया था। उनसे जो पुत्र उत्‍पन्न हुए, वे प्राचीनकाल के शक्‍तिशाली और सुप्रसिद्ध वीर थे।


जीजा (यह सिपइ का पुत्र, अल्‍लोन का पौत्र, और यदायाह का प्रपौत्र था। यदायाह शिमरी का पुत्र और समअयाह का पौत्र था।)


तब ये लोग अपने पशुओं के चारे के लिए घाटी के पूर्व में गदोर के प्रवेश-द्वार पर पहुंचे।


उनके पितृकुल के क्रमानुसार ये व्यक्‍ति उनके मुखिया थे : येपेर, यिशई, एलीएल, अजरीएल, यिर्मयाह, होदवयाह और यहद्दीएल थे। ये महायोद्धा थे। ये विख्‍यात सैनिक थे और अपने-अपने पितृकुल के मुखिया थे।