ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 इतिहास 4:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

ये यहूदा के पुत्र थे : पेरेस, हेस्रोन, कर्मी, हूर और शोबाल।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

यह यहूदा के पुत्रों की सूची हैः वे पेरेस, हेस्रोन, कर्मी, हूर और शोबाल थे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

यहूदा के पुत्र: पेरेस, हेस्रोन, कमीं, हूर और शोबाल।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

यहूदा के पुत्र : पेरेस, हेस्रोन, कर्मी, हूर, और शोबाल।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

यहूदाह के पुत्र: पेरेज़, हेज़रोन, कारमी, हूर और शोबल.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

यहूदा के पुत्र: पेरेस, हेस्रोन, कर्मी, हूर और शोबाल।

अध्याय देखें



1 इतिहास 4:1
16 क्रॉस रेफरेंस  

परन्‍तु जब बच्‍चे ने अपना हाथ भीतर कर लिया तब उसका भाई बाहर निकला। दाई ने कहा, ‘अरे! तूने स्‍वयं ही निकलने का मार्ग बना लिया।’ अतएव उसका नाम ‘पेरेस’ रखा गया।


यहूदा के पुत्र: एर, ओनन, शेला, पेरेस और जेरह। एर और ओनन की मृत्‍यु कनान देश में हो गई थी। पेरेस के पुत्र हेस्रोन और हामूल थे।


कालेब बेन-हेस्रोन की पत्‍नी अजूबाह और यरीओत से पुत्र उत्‍पन्न हुए थे। उनके पुत्रों के ये नाम हैं : येशेर, शोबाब और अर्दोन।


ये यहूदा के पुत्र थे : एर, ओनन, और शेला। यहूदा के ये तीनों पुत्र बत-शूआ नामक कनानी जाति की स्‍त्री से उत्‍पन्न हुए थे। यहूदा का ज्‍येष्‍ठ पुत्र एर प्रभु की दृष्‍टि में बुरा था। इस कारण प्रभु ने उसको मार डाला।


यहूदा की बहू तामार से भी उसको ये पुत्र उत्‍पन्न हुए थे : पेरेस और जेरह। इस प्रकार यहूदा के कुल पाँच पुत्र थे।


ये पेरेस के पुत्र थे : हेस्रोन और हामूल।


ये ही कालेब के वंशज थे। एप्राता के ज्‍येष्‍ठ पुत्र हूर के ये पुत्र थे : शोबाल, सल्‍मा और हारेप। शोबाल के किर्यत-यआरीम उत्‍पन्न हुआ।


ये कर्मी के पुत्र थे : आकार − यह इस्राएली राष्‍ट्र को कष्‍ट देनेवाला कहलाया। इसने प्रभु को अर्पित की जाने वाली वस्‍तु के विषय में आज्ञा-उल्‍लंघन कर अपराध किया था।


ये हेस्रोन के पुत्र थे : यरहमएल, राम और कलूबै।


ये एलयोएनई के सात पुत्र थे : होदव्‍याह, एलयाशीब, पलायाह, अक्‍कूब, योहानान, दलायाह और अनानी।


शोबाल का पुत्र रआयाह था। रआयाह का पुत्र यहत था। यहत के दो पुत्र थे : अहूमई और लाहद। ये ही सोरआती गोत्र में थे।


यहूदा के पुत्र एर और ओनन थे। एर और ओनन की मृत्‍यु कनान देश में हुई।


यहूदा से तामार द्वारा पेरेस और जेरह उत्‍पन्न हुए। पेरेस से हेस्रोन उत्‍पन्न हुआ। हेस्रोन से राम उत्‍पन्न हुआ।


वह अम्‍मीनादाब का, वह अदमीन का, वह अरनी का, वह हेस्रोन का, वह पेरेस का, वह यहूदा का,


ये पेरेस के वंशज थे: हेस्रोन का पिता पेरेस था,