हेब्रोन नगर से आने के पश्चात् दाऊद ने यरूशलेम नगर में अनेक स्त्रियों को अपनी पत्नी तथा रखेल बनाया, जिनसे अन्य पुत्र और पुत्रियाँ उत्पन्न हुईं।
1 इतिहास 3:9 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) रखेलों से उत्पन्न उसके अन्य पुत्र भी थे। दाऊद के पुत्रों की बहिन का नाम तामार था। पवित्र बाइबल वे सभी दाऊद के पुत्र थे। दाऊद के अन्य पुत्र रखैलों से थे। तामार दाऊद की पुत्री थी। Hindi Holy Bible और इन को छोड़ रखेलियों के भी पुत्र थे, और इनकी बहिन तामार थी। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) ये सब दाऊद के पुत्र थे; और इनको छोड़ रखेलियों के भी पुत्र थे; और इनकी बहिन तामार थी। सरल हिन्दी बाइबल ये सभी दावीद के पुत्र थे उन पुत्रों के अलावा, जो उनकी उपपत्नियों से पैदा हुए थे. इनकी तामार नाम की एक बहन थी. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 ये सब दाऊद के पुत्र थे; और इनको छोड़ रखैलों के भी पुत्र थे, और इनकी बहन तामार थी। |
हेब्रोन नगर से आने के पश्चात् दाऊद ने यरूशलेम नगर में अनेक स्त्रियों को अपनी पत्नी तथा रखेल बनाया, जिनसे अन्य पुत्र और पुत्रियाँ उत्पन्न हुईं।
प्रभु ने मुझे अनेक पुत्र दिए। उसने मेरे सब पुत्रों में से सुलेमान को चुना कि वह प्रभु के राज-सिंहासन पर बैठे; क्योंकि इस्राएल देश पर प्रभु का ही राज्य है।
सुलेमान का पुत्र रहबआम था। रहबआम का पुत्र अबिय्याह था। अबिय्याह का पुत्र आसा था। आसा का पुत्र यहोशाफट था।