Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 इतिहास 3:9 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

9 ये सब दाऊद के पुत्र थे; और इनको छोड़ रखैलों के भी पुत्र थे, और इनकी बहन तामार थी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

9 वे सभी दाऊद के पुत्र थे। दाऊद के अन्य पुत्र रखैलों से थे। तामार दाऊद की पुत्री थी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

9 और इन को छोड़ रखेलियों के भी पुत्र थे, और इनकी बहिन तामार थी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

9 रखेलों से उत्‍पन्न उसके अन्‍य पुत्र भी थे। दाऊद के पुत्रों की बहिन का नाम तामार था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

9 ये सब दाऊद के पुत्र थे; और इनको छोड़ रखेलियों के भी पुत्र थे; और इनकी बहिन तामार थी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

9 ये सभी दावीद के पुत्र थे उन पुत्रों के अलावा, जो उनकी उपपत्नियों से पैदा हुए थे. इनकी तामार नाम की एक बहन थी.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 इतिहास 3:9
5 क्रॉस रेफरेंस  

जब दाऊद हेब्रोन से आया तब उसने यरूशलेम की और रखैलियाँ रख लीं, और पत्नियाँ बना लीं; और उसके और बेटे-बेटियाँ उत्पन्न हुईं।


और मेरे सब पुत्रों में से (यहोवा ने तो मुझे बहुत पुत्र दिए हैं) उसने मेरे पुत्र सुलैमान को चुन लिया है, कि वह इस्राएल के ऊपर यहोवा के राज्य की गद्दी पर विराजे।


फिर सुलैमान का पुत्र रहबाम उत्पन्न हुआ; रहबाम का अबिय्याह, अबिय्याह का आसा, आसा का यहोशापात,


एलीशामा, एल्यादा और एलीपेलेत, ये नौ पुत्र थे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों