ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 इतिहास 3:16 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

यहोयाकीम का पुत्र यकोन्‍याह था, और यकोन्‍याह का पुत्र सिदकियाह।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

यहोयाकीम के पुत्र यकोन्याह और उसका पुत्र सिदकिय्याह थे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और यहोयाकीम का पुत्र यकोन्याह, इसका पुत्र सिदकिय्याह।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

यहोयाकीम का पुत्र : यकोन्याह; इसका पुत्र सिदकिय्याह।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

यहोइयाकिम के पुत्र थे यकोनियाह: (या यहोइयाखिन) उसका पुत्र सीदकियाहू.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

यहोयाकीम का पुत्र यकोन्याह, इसका पुत्र सिदकिय्याह। (मत्ती 1:11)

अध्याय देखें



1 इतिहास 3:16
12 क्रॉस रेफरेंस  

बेबीलोन के राजा ने यहोयाकीन के चाचा मत्तन्‍याह को उसके स्‍थान पर राजा नियुक्‍त किया। उसने मत्तन्‍याह का नाम बदल दिया, और उसका नाम सिदकियाह रखा।


यहोयाकीम अपने मृत पूर्वजों के साथ सो गया। उसका पुत्र यहोयाकीन उसके स्‍थान पर राज्‍य करने लगा।


जब यहोयाकीन राजा बना तब वह अठारह वर्ष का था। उसने तीन माह तक राजधानी यरूशलेम में राज्‍य किया। उसकी मां का नाम नहूश्‍ता था। वह यरूशलेम के निवासी एलनातान की पुत्री थी।


यहूदा प्रदेश के राजा यहोयाकीन की कैद का सैंतीसवां वर्ष था। इस वर्ष एबील मरोदक ने बेबीलोन पर राज्‍य करना आरम्‍भ किया। उसने इस वर्ष के बारहवें महीने के सत्ताइसवें दिन यहूदा प्रदेश के राजा यहोयाकीन को क्षमा प्रदान कर कारागार से मुक्‍त कर दिया।


योशियाह के पुत्र ये थे : ज्‍येष्‍ठ पुत्र योहानान, दूसरा पुत्र यहोयाकीम, तीसरा पुत्र सिदकियाह, चौथा पुत्र शल्‍लूम।


बन्‍दी यकोन्‍याह के पुत्र ये थे : शालतिएल,


फिर भी उनके पूर्वजों का प्रभु परमेश्‍वर अपने निज लोगों तथा अपने निवास-स्‍थान पर दयापूर्ण दृष्‍टि करता रहा। इसलिए वह उनको समझाने के लिए निरन्‍तर अपने सन्‍देश-वाहक भेजता रहा।


जब यहोयाकीन राजा बना तब वह अठारह वर्ष का था। उसने तीन महीने और दस दिन तक राजधानी यरूशलेम में राज्‍य किया। उसने प्रभु की दृष्‍टि में दुष्‍कर्म किए।


प्रभु कहता है : ‘मुझे अपनी सौगन्‍ध है। चाहे यहोयाकीम का पुत्र, यहूदा प्रदेश का राजा कोन्‍याह, मेरे दाहिने हाथ में मुद्रा की अंगूठी होता, तो भी मैं उसको उतार कर फेंक देता।


लोग कहते हैं, ‘क्‍या कोन्‍याह टूटा-फूटा, उपेिक्षत पात्र है? क्‍या वह तुच्‍छ बर्तन है जिस की कोई चिन्‍ता नहीं करता? तब वह और उसके बच्‍चे अज्ञात देश में क्‍यों फेंक दिए गए, उनको क्‍यों त्‍याग दिया गया?’


यहोयाकीम के पुत्र कोन्‍याह के बदले योशियाह का पुत्र सिदकियाह यहूदा प्रदेश पर राज्‍य करने लगा; क्‍योंकि बेबीलोन के राजा नबूकदनेस्‍सर ने उसको यहूदा प्रदेश का राजा नियुक्‍त किया था।


और जब इस्राएलियों को बेबीलोन नगर में निष्‍कासित किया गया, उस समय योशियाह से यकोन्‍याह और उसके भाई उत्‍पन्न हुए।