ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 इतिहास 2:54 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

सल्‍मा के वंशज बेतलेहम, नटोपाती, अटरोत-बेत-योआब, और मनूहोत नगर के शेष आधे लोग अर्थात् सोरई।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

यह सल्मा के वंशजों की सूची हैः बेतलेहेम के लोग, नतोपाई अत्रोत, बेत्योआब, मानहत के आधे लोग, सोरी लोग,

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

फिर सल्मा के वंश में बेतलेहेम और नतोपाई, अत्रोतबेत्योआब और आधे मानहती, सोरी।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

फिर सल्मा के वंश में बैतलहम और नतोपाई, अत्रोतबेत्योआब और आधे मानहती, सोरी,

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

सालमा के पुत्र: बेथलेहेम, नेतोफ़ाथी, अतारोथ-बेथ-योआब और आधे सोरि मानाहाथी,

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

फिर सल्मा के वंश में बैतलहम और नतोपाई, अत्रोतबेत्योआब और आधे मानहती, सोरी।

अध्याय देखें



1 इतिहास 2:54
12 क्रॉस रेफरेंस  

नटाफाह-वासी बानाह का पुत्र हेलेद; बिन्‍यामिन क्षेत्र के गिबआह नगर के रीबय का पुत्र इत्तय;


नटाफाह-वासी महरई; नटाफाह-वासी हेलेद बेन-बानाह।


किर्यत-यआरीम के पिता शोबाल के वंशज मनूहोत नगर के आधे लोग, हारोएह थे।


किर्यत-यआरीम के गोत्र में ये लोग थे : यित्री, पूती, शूमाती और मिशराई। इनसे सोर्आती और एश्‍ताऊली गोत्र निकले।


लिपिकों के ये गोत्र याबेस नगर में बसे हुए थे : तिर्आती, शिम्आती और सूकाती। ये केनी जाति के लोग थे, जो हम्‍मात नगर से आए थे। रेकाब जाति का कुलपति हम्‍मात था।


पनूएल का पुत्र गदोर था। एजर का पुत्र हूशाह था। ये हूर के पुत्र थे : ज्‍येष्‍ठ पुत्र एप्राता। एप्राता बेतलेहम का पिता हुआ।


ये भी उप-पुरोहित थे : ओबद्याह, जो शमायाह का पुत्र, गालाल का पौत्र और यदूतून का प्रपौत्र था; बेरेकयाह, जो आसा का पुत्र और एलकानाह का पौत्र था। एलकानाह नटोपाती लोगों के कस्‍बों में रहता था।


नत्तोपा नगर के पुरुष छप्‍पन,


उपपुरोहितों के अतिरिक्‍त यरूशलेम के चारों ओर के क्षेत्र से, तथा नतोपतियों के गांवों से,


बेतलेहम और नतोपाह नगरों के निवासी एक सौ अठासी,


वह बेत-एल से लूज जाती, और वहां से अटारोत, जो अर्की जाति की सीमा था।


जब शासक इस्राएलियों पर शासन करते थे तब उनके देश में अकाल पड़ा। एक इस्राएली पुरुष यहूदा प्रदेश के बेतलेहम नगर से मोआब देश में प्रवास करने के लिए चला गया। उसके साथ उसकी पत्‍नी और दो पुत्र भी गए।