ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 इतिहास 2:42 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

यरहमएल के भाई कालेब के ये पुत्र थे : ज्‍येष्‍ठ पुत्र मारेशाह। मारेशाह का पुत्र जीप था। मारेशाह का दूसरा पुत्र हेब्रोन था।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

कालेब यरहोल का भाई था। कालेब के कुछ पुत्र थे। उसका पहला पुत्र मेशा था। मेशा जीप का पिता था। मारेशा हेब्रोन का पिता था।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

फिर यरह्मेल के भाई कालेब के ये पुत्र हुए: अर्थात उसका जेठा मेशा जो जीप का पिता हुआ। और मारेशा का पुत्र हेब्रोन भी उसी के वंश में हुआ।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

फिर यरह्मेल के भाई कालेब के ये पुत्र हुए : अर्थात् उसका जेठा मेशा जो जीप का पिता हुआ, और मारेशा का पुत्र हेब्रोन भी उसी के वंश में हुआ।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

येराहमील के भाई कालेब के पुत्र: उसका पहलौठा मेषा, जो ज़ीफ़ का पिता था, और दूसरा मारेशाह हेब्रोन का.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

फिर यरहमेल के भाई कालेब के ये पुत्र हुए अर्थात् उसका जेठा मेशा जो जीप का पिता हुआ। और मारेशा का पुत्र हेब्रोन भी उसी के वंश में हुआ।

अध्याय देखें



1 इतिहास 2:42
20 क्रॉस रेफरेंस  

‘ओ रूबेन! तू मेरा ज्‍येष्‍ठ पुत्र, मेरा बल और मेरे पौरुष का प्रथम फल है। तू अहंकार का धनी, और शक्‍ति में श्रेष्‍ठ है।


शल्‍लूम का पुत्र यकमयाह था, और यकमयाह का पुत्र एलीशामा।


ये हेब्रोन के पुत्र थे : कोरह, तप्‍पूह, रेकेम और शेमअ।


शम्‍मई का पुत्र माओन था, और माओन बेत-सूर का पिता हुआ।


माकाह को ये दो पुत्र भी हुए थे : शअप, जिससे मदमन्नाह उत्‍पन्न हुआ, और शबा, जिससे मकबेनाह तथा गिबआ उत्‍पन्न हुए। कालेब की पुत्री का नाम अक्‍साह था।


किर्यत-यआरीम के पिता शोबाल के वंशज मनूहोत नगर के आधे लोग, हारोएह थे।


ये हेस्रोन के पुत्र थे : यरहमएल, राम और कलूबै।


गिबओन का पिता यईएल गिबओन नगर में रहता था। उसकी पत्‍नी का नाम माकाह था।


क्‍योंकि परमेश्‍वर ने निश्‍चित किया कि जिन्‍हें उसने पहले से अपना समझा, वे उसके पुत्र के प्रतिरूप बनाये जायेंगे, जिससे उसका पुत्र इस प्रकार बहुत-से भाई-बहिनों में पहिलौठा हो।


और स्‍वर्ग के प्रथम जन्‍म सिद्ध नागरिकों की सभा† एकत्र होती है; जहां सब का न्‍यायकर्ता परमेश्‍वर, पूर्णता-प्राप्‍त धर्मियों की आत्‍माएँ


जीफ, टेलम, बआलोत,


कईलाह, अक्‍जीब, और मारेशाह। गांवों सहित समस्‍त नगरों की संख्‍या नौ थी।


इनके अतिरिक्‍त ये नगर भी थे : माओन, कर्मेल, जीफ, यूट्टाह,


जीफ के निवासी गिबआह नगर में शाऊल के पास गए। उन्‍होंने उसे सूचित किया: ‘दाऊद हमारे साथ होर्शाह के किलों में छिपा है। वह यशीमोन के दक्षिण में हकीलाह पहाड़ी पर है


जीफ के निवासी गिबआह नगर में शाऊल के पास आए। उन्‍होंने कहा, ‘दाऊद हकीलाह पहाड़ी पर छिपा है। यह पहाड़ी यशीमोन क्षेत्र के पूर्व में है।’