ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 इतिहास 2:19 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

अजूबाह की मृत्‍यु के बाद कालेब ने एप्राता से विवाह किया। उससे हूर उत्‍पन्न हुआ।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

जब अजूबा मरी, कालेब ने एप्रात से विवाह किया। कालेब और एप्रात का एक पुत्र था। उन्होंने उसका नाम हूर रखा।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

जब अजूबा मर गई, सब कालेब ने एप्रात को ब्याह लिया; और जिससे हूर उत्पन्न हुआ।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

जब अजूबा मर गई, तब कालेब ने एप्रात से विवाह कर लिया; और जिससे हूर उत्पन्न हुआ।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

जब अत्सूबा की मृत्यु हुई, कालेब ने एफ़राथा से विवाह कर लिया, जिसने हूर को जन्म दिया.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

जब अजूबा मर गई, तब कालेब ने एप्राता को ब्याह लिया; और जिससे हूर उत्पन्न हुआ।

अध्याय देखें



1 इतिहास 2:19
7 क्रॉस रेफरेंस  

कालेब बेन-हेस्रोन की पत्‍नी अजूबाह और यरीओत से पुत्र उत्‍पन्न हुए थे। उनके पुत्रों के ये नाम हैं : येशेर, शोबाब और अर्दोन।


हूर का पुत्र ऊरी था, और ऊरी का पुत्र बसलएल।


हेस्रोन की मृत्‍यु के बाद कालेब ने अपने पिता की विधवा एप्राता से सम्‍भोग किया। उससे एक पुत्र का जन्‍म हुआ। उसका नाम अशहूर था। अशहूर तकोअ का पिता बना।


ये ही कालेब के वंशज थे। एप्राता के ज्‍येष्‍ठ पुत्र हूर के ये पुत्र थे : शोबाल, सल्‍मा और हारेप। शोबाल के किर्यत-यआरीम उत्‍पन्न हुआ।


पनूएल का पुत्र गदोर था। एजर का पुत्र हूशाह था। ये हूर के पुत्र थे : ज्‍येष्‍ठ पुत्र एप्राता। एप्राता बेतलेहम का पिता हुआ।


जैसा मूसा ने यहोशुअ से कहा था, वैसा ही उसने किया। उसने अमालेक जाति से युद्ध किया। मूसा, हारून और हूर पहाड़ी की चोटी पर गए।


‘ओ बेतलेहम एप्राता, तू निस्‍सन्‍देह यहूदा प्रदेश के सब नगरों में छोटा है; पर तुझसे ही वह व्यक्‍ति निकलेगा, जो मुझ-प्रभु के लिए इस्राएली राष्‍ट्र पर शासन करेगा। उसका उद्गम प्राचीन काल से, पुराने जमाने से है।’