1 इतिहास 12:16 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) बिन्यामिन और यहूदा कुल के कुछ योद्धा दाऊद के पास गढ़ में आए। पवित्र बाइबल बिन्यामीन और यहूदा के परिवार समूह के अन्य लोग भी दाऊद के पास किले में आए। Hindi Holy Bible और कई एक बिन्यामीनी और यहूदी भी दाऊद के पास गढ़ में आए। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) कई एक बिन्यामीनी और यहूदी भी दाऊद के पास गढ़ में आए। सरल हिन्दी बाइबल इसके बाद बिन्यामिन और यहूदाह के वंशज दावीद से भेंट करने गढ़ में आए. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 कई एक बिन्यामीनी और यहूदी भी दाऊद के पास गढ़ में आए। |
इन्हीं योद्धाओं ने वर्ष के प्रथम महीने में यर्दन नदी पार की थी। उस समय यर्दन नदी में बाढ़ आई हुई थी, और उसके सब तट बाढ़ में डूब गये थे। उन्होंने नदी पार कर पूर्व से पश्चिम तक घाटी के निवासियों से युद्ध किया था।
दाऊद उनसे भेंट करने के लिए गढ़ के बाहर निकला। उसने योद्धाओं से यह कहा, ‘यदि तुम लोग मैत्रीभाव से मेरी सहायता करने के लिए आए हो, तो मैं मुक्त हृदय से तुम्हारा स्वागत करता हूँ। मेरे हाथ निष्कलंक हैं। मैंने कोई अपराध नहीं किया। फिर भी यदि तुम मेरे साथ विश्वासघात कर मुझे मेरे बैरियों के हाथ में सौंपने के लिए आए हो तो हमारे पूर्वजों का परमेश्वर इस अन्याय को देखे, और तुम्हें दण्ड दे।’
गाद कुल के योद्धा अपने भाई-बन्धुओं का पक्ष छोड़कर दाऊद के पास निर्जन प्रदेश के गढ़ में आए। ये बलवान और अनुभवी योद्धा थे। ये ढाल और भाले में विशेषज्ञ थे। इनके मुंह सिंह के सदृश खूंखार थे। ये चिकारे के समान पहाड़ों पर वेग से दौड़ सकते थे।
वहां सब से छोटा कुल बिन्यामिन उनकी अगुआई कर रहा है, उनके समूह में यहूदा के शासक, जबूलून और नफ्ताली कुल के शासक हैं।
अत: दाऊद ने अपने माता-पिता को मोआब देश के राजा के पास छोड़ा। जब तक दाऊद गढ़ में रहा तब तक वे उसके साथ रहे।
उसने आस-पास खड़े हुए अपने सेवकों से कहा, ‘ओ बिन्यामिन कुल के लोगो, मेरी बात सुनो! क्या यिशय का पुत्र तुम सबको खेत और अंगूर के उद्यान देगा? क्या वह तुम सब को हजार-हजार और सौ-सौ सैनिकों के ऊपर अधिकारी नियुक्त करेगा?