ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 इतिहास 11:12 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

उसके बाद तीन महायोद्धाओं में एलआजर बेन-दोदो था। यह अहोही था।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

एलीआजार दाऊद के विशिष्ठ वीरों में दूसरा था। एलीआजार दोदो का पुत्र था। दोदो अहोही से था। एलीआजार तीन वीरों में से एक था।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

उसके बाद अहोही दोदो का पुत्र एलीआज़र जो तीनों महान वीरों में से एक था।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

उसके बाद अहोही दीदो का पुत्र एलीआज़र जो तीनों महान् वीरों में से एक था।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

उसके बाद अहोही दोदो का पुत्र एलिएज़र, जो तीन वीरों में से एक था.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

उसके बाद अहोही दोदो का पुत्र एलीआजर जो तीनों महान वीरों में से एक था।

अध्याय देखें



1 इतिहास 11:12
7 क्रॉस रेफरेंस  

वह तीस योद्धाओं में प्रसिद्ध था, परन्‍तु तीन महायोद्धाओं के बराबर नहीं था। दाऊद ने उसे अपने अंगरक्षकों का नायक नियुक्‍त किया था।


उसके बाद एलआजर था। वह अहोही गोत्र के दोदो का पुत्र था। वह तीन महायोद्धाओं में से एक था। वह पस-दम्‍मीन में दाऊद के साथ था, जब पलिश्‍ती सेना वहाँ युद्ध के लिए एकत्र हुई थी, और इस्राएली सैनिक पीछे हट गए थे।


उसने कहा, ‘प्रभु मुझसे यह कार्य कदापि न कराए। मैं इन लोगों का जीवन-रक्‍त नहीं पिऊंगा। ये अपने प्राण को दांव पर लगाकर यह पानी लाए हैं।’ अत: उसने उस पानी को नहीं पिया। उन तीन महायोद्धाओं ने ऐसे ही कार्य किए थे।


वस्‍तुत: वह तीस योद्धाओं में सबसे अधिक प्रसिद्ध था। वह उनका नायक बन गया था। परन्‍तु वह तीन महायोद्धाओं के बराबर नहीं था।


दूसरे माह के विभाग का अध्‍यक्ष एलआजर बेन-दोदई था। वह अहोह नगर का रहने वाला था। उसके विभाग में चौबीस हजार कर्मचारी थे।


अबीशूअ, नामान, अहोह,