1 इतिहास 11:11 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)11 दाऊद के महायोद्धाओं के सम्बन्ध में विवरण यह है : योशोबआम, यह हकमोनी था। यह तीन महायोद्धाओं का नायक था। इसने एकसाथ तीन सौ शत्रु सैनिकों को अपने भाले से मारा था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल11 यह दाऊद के विशिष्ठ वीरों की सूची हैः यशोबाम हक्मोनी लोगों में से था। यशोबाम रथ अधिकारियों का प्रमुख था। यशोबाम ने अपने भाले का उपयोग तीन सौ व्यक्तियों से युद्ध करने के लिये किया। उसने एक ही बार में उन तीन सौ व्यक्तियों को मार डाला। अध्याय देखेंHindi Holy Bible11 दाऊद के शूरवीरों की नामावली यह है, अर्थात किसी हक्मोनी का पुत्र याशोबाम जो तीसों में मुखय था, उसने तीन सौ पुरुषों पर भाला चला कर, उन्हें एक ही समय में मार डाला। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)11 दाऊद के शूरवीरों की नामावली यह है, अर्थात् एक हक्मोनी का पुत्र याशोबाम जो तीसों में मुख्य था, उसने तीन सौ पुरुषों पर भाला चला कर, उन्हें एक ही समय में मार डाला। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल11 दावीद के उन वीरों की गिनती इस प्रकार है: हकमोनवासी यासोबअम तीस का प्रमुख था. उसने 300 सैनिकों पर अपने भाले से वार किया और एक ही वार में इनको मार डाला. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201911 दाऊद के शूरवीरों की नामावली यह है, अर्थात् एक हक्मोनी का पुत्र याशोबाम जो तीसों में मुख्य था, उसने तीन सौ पुरुषों पर भाला चलाकर, उन्हें एक ही समय में मार डाला। अध्याय देखें |