1 इतिहास 1:5 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ये याफत के पुत्र थे : गोमर, मागोग, मादय, यवन, तूबल, मेशक और तीरस। पवित्र बाइबल येपेत के पुत्र गोमेर, मागोग, मादै, यावान, तूबल, मेशेक और तीरास थे। Hindi Holy Bible येपेत के पुत्र: गोमेर, मागोग, मादै, यावान, तूबल, मेशेक और तीरास हैं। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) येपेत के पुत्र : गोमेर, मागोग, मादै, यावान, तूबल, मेशेक और तीरास। सरल हिन्दी बाइबल याफेत के पुत्र: गोमर, मागोग, मेदिया, यावन, तूबल, मेशेख तथा तिरास थे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 येपेत के पुत्र: गोमेर, मागोग, मादै, यावान, तूबल, मेशेक और तीरास। |
धिक्कार है मुझे, कि मैं मेशेक जाति के मध्य प्रवास कर रहा हूं, केदार जाति के शिविरों में निवास कर रहा हूं।
यावान, तूबल और मेशेक देश के व्यापारी भी तेरे साथ व्यापार करते थे। वे तेरे माल के बदले में तुझ को गुलाम और पीतल के बर्तन देते थे।
इनके अतिरिक्त, ओ गोग, तेरे साथ इन राष्ट्रों के सैनिक मेरे सम्मुख आएंगे: गोमेर और उसके सब सैनिक-दल, उत्तरी सीमांत पर स्थित बेत-तोगर्मा और उसके सब सैनिक-दल। ओ गोग, तेरे साथ अनेक देशों के सैनिक होंगे।
‘और तू, ओ मानव, गोग के विरुद्ध नबूवत कर। तू उससे यह कहना, स्वामी-प्रभु यों कहता है: ओ गोग, मेशेक और तूबल नगर-राज्यों के मुख्य प्रशासक! देख, मैं तेरे विरुद्ध हूं।