तब याकूब अपनी नींद से उठा और बोला, “मैं जानता हूँ कि यहोवा इस जगह पर है। किन्तु यहाँ जब तक मैं सोया नहीं था, मैं नहीं जानता था कि वह यहाँ है।”
होशे 12:5 - पवित्र बाइबल हाँ, यहोवा सेनाओं का परमेश्वर है। उसका नाम यहोवा है। Hindi Holy Bible यहोवा, सेनाओं का परमेश्वर, जिसका स्मरण यहोवा नाम से होता है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) वही प्रभु है स्वर्गिक सेनाओं का परमेश्वर, जिसका स्मरण प्रभु-नाम से होता है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यहोवा, सेनाओं का परमेश्वर, जिसका स्मरण यहोवा नाम से होता है। सरल हिन्दी बाइबल याहवेह सर्वशक्तिमान परमेश्वर, याहवेह उनका नाम है! इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यहोवा, सेनाओं का परमेश्वर, जिसका स्मरण यहोवा नाम से होता है। |
तब याकूब अपनी नींद से उठा और बोला, “मैं जानता हूँ कि यहोवा इस जगह पर है। किन्तु यहाँ जब तक मैं सोया नहीं था, मैं नहीं जानता था कि वह यहाँ है।”
इसलिए याकूब ने उस जगह का नाम पनीएल रखा। याकूब ने कहा, “इस जगह मैंने परमेश्वर का प्रत्यक्ष दर्शन किया है। किन्तु मेरे जीवन की रक्षा हो गई।”
जब याकूब पद्दनराम से लौटा तब परमेश्वर फिर उसके सामने प्रकट हुआ। परमेश्वर ने याकूब को आशीर्वाद दिया।
परमेश्वर ने मूसा से यह भी कहा, “लोगों से तुम जो कहोगे वह यह है कि: ‘यहोवा तुम्हारे पूर्वजों का परमेश्वर, इब्राहीम का परमेश्वर, इसहाक का परमेश्वर और याकूब का परमेश्वर है। मेरा नाम सदा यहोवा रहेगा। इसी रूप में लोग आगे पीढ़ी दर पीढ़ी मुझे जानेंगे।’ लोगों से कहो, ‘यहोवा ने मुझे तुम्हारे पास भेजा है।’”
“मैं यहोवा हूँ! मेरा नाम यहोवा है। मैं अपनी महिमा दूसरे को नहीं दूँगा। मैं उन मूर्तियों (झूठे देवों) को वह प्रशंसा, जो मेरी है, नहीं लेने दूँगा।