उत्पत्ति 28:16 - पवित्र बाइबल16 तब याकूब अपनी नींद से उठा और बोला, “मैं जानता हूँ कि यहोवा इस जगह पर है। किन्तु यहाँ जब तक मैं सोया नहीं था, मैं नहीं जानता था कि वह यहाँ है।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible16 तब याकूब जाग उठा, और कहने लगा; निश्चय इस स्थान में यहोवा है; और मैं इस बात को न जानता था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)16 तब याकूब नींद से जाग गया। उसने कहा, ‘निश्चय इस स्थान में प्रभु उपस्थित है। मैं यह नहीं जानता था।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)16 तब याक़ूब जाग उठा, और कहने लगा, “निश्चय इस स्थान में यहोवा है; और मैं इस बात को न जानता था।” अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल16 तब याकूब नींद से जाग उठा और कहने लगा, “सचमुच यहोवा इस स्थान में है, और मैं यह बात नहीं जानता था।” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल16 अचानक याकोब की नींद खुल गई और कहा, “निश्चय इस स्थान पर याहवेह की उपस्थिति है और मुझे यह मालूम ही न था.” अध्याय देखें |
सुलैमान जाग गया। वह जान गया कि परमेश्वर ने उसके साथ स्वप्न में बातें की हैं। तब सुलैमान यरूशलेम गया और यहोवा के साक्षीपत्र के सन्दूक के सामने खड़ा हुआ। सुलैमान ने एक होमबलि यहोवा को चढ़ाई और उसने यहोवा को मेलबलि दी। इसके बाद उसने उन सभी प्रमुखों और अधिकारियों को दावत दी जो शासन करने में उसकी सहायता करते थे।