हबक्कूक 3:5 - पवित्र बाइबल उसके सामने महामारियाँ चलती हैं और उसके पीछे विध्वंसक नाश चला करता है। Hindi Holy Bible उसके आगे आगे मरी फैलती गई, और उसके पांवों से महाज्वर निकलता गया। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) उसके आगे-आगे महामारी गई, और पीछे-पीछे महाज्वर। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) उसके आगे आगे मरी फैलती गई, और उसके पाँवों से महाज्वर निकलता गया। सरल हिन्दी बाइबल उनके आगे-आगे महामारी चलती थी; तथा पीछे-पीछे घातक रोग. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 उसके आगे-आगे मरी फैलती गई, और उसके पाँवों से महाज्वर निकलता गया। |
तुमने मेरी वाचा तोड़ी है, अतः मैं तुम्हें दण्ड दूँगा। मैं तुम्हारे विरुद्ध सेनाएँ भेजूँगा। तुम सुरक्षा के लिए अपने नगरों में जाओगे। किन्तु मैं ऐसा करूँगा कि तुम लोगों में बीमारियाँ फैलें। तब तुम्हारे शत्रु तुमहे हराएंगे।
इस समय लोगों ने अपने कष्टों के लिए शिकायत की। यहोवा ने उनकी शिकायतें सुनी। जब यहोवा ने ये बातें सुनीं तो वह क्रोधित हुआ। यहोवा की तरफ से डेरे में आग लग गई। आग ने डेरे के छोर पर के कुछ हिस्से को जला दिया।
मैं उन्हें नष्ट कर दूँगा और तुम्हारा उपयोग दूसरा राष्ट्र बनाने के लिए करूँगा और तुम्हारा राष्ट्र इन लोगों से अधिक बड़ा और अधिक शक्तिशाली होगा।”
वे भूखे, क्षीण और दुर्बल होंगे, जल जायेंगे जलती गर्मी में वे और होगा भंयकर विनाश भेजूँगा मैं वन—पशुओं को भक्षण करने उनका धूलि रेंगते विषधर भी उनके संग होंगे,