लैव्यव्यवस्था 10:8 - पवित्र बाइबल तब योहा ने हारून से कहा, Hindi Holy Bible फिर यहोवा ने हारून से कहा, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रभु हारून से बोला, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) फिर यहोवा ने हारून से कहा, नवीन हिंदी बाइबल फिर यहोवा ने हारून से कहा, सरल हिन्दी बाइबल इसके बाद याहवेह ने अहरोन को यह आदेश दिया, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 फिर यहोवा ने हारून से कहा, |
किन्तु तुम लोगों को मिलापवाले तम्बू भी नहीं छोड़ना चाहिए। यदि तुम लोग उस द्वार से बाहर जाओगे तो मर जाओगे। क्यों क्योंकि यहोवा के अभिषेक का तेल तुम ने लगा रखा है।” सो हारून एलीआजार और ईतामार ने मूसा की आज्ञा मानी।
“तुम्हें और तम्हारे पुत्रों को दाखमधु या मध उस समय नहीं पीनी चाहिए जब तुम लोग मिलापवाले तम्बू में आओ। यदि तुम ऐसा करोगे तो मर जाओगे! यह नियम तुम्हारी पीढ़ियों में सदा चलता रहेगा।