फसह पर्व के अवसर पर राज्यपाल का रिवाज़ था कि वह किसी भी एक कैदी को, जिसे भीड़ चाहती थी, उनके लिए छोड़ दिया करता था।
लूका 23:17 - पवित्र बाइबलHindi Holy Bible तब सब मिलकर चिल्ला उठे, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) पर्व के अवसर पर पिलातुस को यहूदियों के लिए एक बन्दी को रिहा करना पड़ता था।] पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) [पिलातुस पर्व के समय उनके लिये एक बन्दी को छोड़ने पर विवश था।] नवीन हिंदी बाइबल [पर्व के समय वह उनके लिए किसी एक बंदी को छोड़ दिया करता था।] सरल हिन्दी बाइबल उत्सव के अवसर पर एक बंदी को मुक्त कर देने की प्रथा थी.] इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 पिलातुस पर्व के समय उनके लिए एक बन्दी को छोड़ने पर विवश था। |
फसह पर्व के अवसर पर राज्यपाल का रिवाज़ था कि वह किसी भी एक कैदी को, जिसे भीड़ चाहती थी, उनके लिए छोड़ दिया करता था।
फ़सह पर्व के अवसर पर पिलातुस किसी भी एक बंदी को, जिसे लोग चाहते थे उनके लिये छोड़ दिया करता था।
और तुम्हारी यह रीति है कि फ़सह पर्व के अवसर पर मैं तुम्हारे लिए किसी एक को मुक्त कर दूँ। तो क्या तुम चाहते हो कि मैं इस ‘यहूदियों के राजा’ को तुम्हारे लिये छोड़ दूँ?”