यारोबाम ने इस्राएल की उस भूमि को जो सिवाना हमात से अराबा सागर (मृत सागर) तक जाती थी, वापस लिया। यह वैसा ही हुआ जैसा इस्राएल के यहोवा ने अपने सेवक गथेपेर के नबी, अमित्तै के पुत्र योना से कहा था।
योना 1:1 - पवित्र बाइबल अमित्तै के पुत्र योना से यहोवा ने कहा। यहोवा ने कहा, Hindi Holy Bible यहोवा का यह वचन अमितै के पुत्र योना के पास पहुंचा, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) योना बेन-अमित्तय को प्रभु का यह सन्देश मिला: पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यहोवा का यह वचन अमित्तै के पुत्र योना के पास पहुँचा : सरल हिन्दी बाइबल याहवेह का यह वचन अमितै के पुत्र योनाह के पास पहुंचा: इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यहोवा का यह वचन अमित्तै के पुत्र योना के पास पहुँचा, |
यारोबाम ने इस्राएल की उस भूमि को जो सिवाना हमात से अराबा सागर (मृत सागर) तक जाती थी, वापस लिया। यह वैसा ही हुआ जैसा इस्राएल के यहोवा ने अपने सेवक गथेपेर के नबी, अमित्तै के पुत्र योना से कहा था।
यदि कोई सिंह दहाड़ेगा तो लोग भयभीत होंगे। यदि यहोवा कुछ भविष्यवक्ता से कहेगा तो वह भविष्यवाणी करेगा।
अरे दुष्ट और दुराचारी पीढ़ी के लोग कोई चिन्ह देखना चाहते हैं, पर उन्हें सिवाय योना के चिन्ह के कोई और दूसरा चिन्ह नहीं दिखाया जायेगा।” फिर वह उन्हें छोड़कर चला गया।
“नीनवे के लोग न्याय के दिन इस पीढ़ी के लोगों के विरोध में खड़े होकर उन पर दोष लगायेंगे क्योंकि उन्होंने योना के उपदेश को सुन कर मन फिराया था। और देखो अब तो योना से भी महान कोई यहाँ है!