मैं प्रार्थना करता हूँ कि सर्वशक्तिमान परमेश्वर तुम लोगों की उस समय सहायता करेगा जब तुम प्रशासक के सामने खड़े होओगे। मैं प्रार्थना करता हूँ कि वह बिन्यामीन और शिमोन को भी सुरक्षित आने देगा। यदि नहीं तो मैं अपने पुत्र से हाथ धोकर फिर दुःखी होऊँगा।”
यूहन्ना 19:22 - पवित्र बाइबल पिलातुस ने उत्तर दिया, “मैंने जो लिख दिया, सो लिख दिया।” Hindi Holy Bible पीलातुस ने उत्तर दिया, कि मैं ने जो लिख दिया, वह लिख दिया॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) पिलातुस ने उत्तर दिया, “मैंने जो लिख दिया, वह लिख दिया।” पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) पिलातुस ने उत्तर दिया, “मैं ने जो लिख दिया, वह लिख दिया।” नवीन हिंदी बाइबल इस पर पिलातुस ने कहा, “जो मैंने लिख दिया, सो लिख दिया।” सरल हिन्दी बाइबल पिलातॉस ने उत्तर दिया, “अब मैंने जो लिख दिया, वह लिख दिया.” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 पिलातुस ने उत्तर दिया, “मैंने जो लिख दिया, वह लिख दिया।” |
मैं प्रार्थना करता हूँ कि सर्वशक्तिमान परमेश्वर तुम लोगों की उस समय सहायता करेगा जब तुम प्रशासक के सामने खड़े होओगे। मैं प्रार्थना करता हूँ कि वह बिन्यामीन और शिमोन को भी सुरक्षित आने देगा। यदि नहीं तो मैं अपने पुत्र से हाथ धोकर फिर दुःखी होऊँगा।”
हे परमेश्वर, जब तू दुष्टों को दण्ड देता है। लोग तेरा गुण गाते हैं। तू अपना क्रोध प्रकट करता है और शेष बचे लोग बलशाली हो जाते हैं।
उसने समुद्र की सीमा बांधी थी जिससे जल उसकी आज्ञा कभी न लाँघे, धरती की नीवों का सूत्रपात उसने किया, तब मैं उसके साथ कुशल शिल्पी सी थी।
यह सुन कर पिलातुस ने उसे छोड़ने का कोई उपाय ढूँढने का यत्न किया। किन्तु यहूदी चिल्लाये, “यदि तू इसे छोड़ता है, तो तू कैसर का मित्र नहीं है, कोई भी जो अपने आप को राजा होने का दावा करता है, वह कैसर का विरोधी है।”