अरे अंधे फरीसियों! पहले अपने प्याले को भीतर से माँजो ताकि भीतर के साथ वह बाहर से भी स्वच्छ हो जाये।
यूहन्ना 1:24 - पवित्र बाइबल इन लोगों को फरीसियों ने भेजा था। Hindi Holy Bible ये फरीसियों की ओर से भेजे गए थे। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) कुछ लोग फरीसियों में से भेजे गये थे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) वे फरीसियों की ओर से भेजे गए थे। नवीन हिंदी बाइबल वे फरीसियों की ओर से भेजे गए थे। सरल हिन्दी बाइबल ये लोग फ़रीसियों की ओर से भेजे गए थे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 ये फरीसियों की ओर से भेजे गए थे। |
अरे अंधे फरीसियों! पहले अपने प्याले को भीतर से माँजो ताकि भीतर के साथ वह बाहर से भी स्वच्छ हो जाये।
और फिर जब यीशु वहाँ से चला गया तो वे धर्मशास्त्री और फ़रीसी उससे घोर शत्रुता रखने लगे। बहुत सी बातों के बारे में वे उससे तीखे प्रश्न पूछने लगे।
किन्तु फरीसियों और व्यवस्था के जानकारों ने उसका बपतिस्मा न लेकर उनके सम्बन्ध में परमेश्वर की इच्छा को नकार दिया।)
यूहन्ना ने कहा, “मैं उसकी आवाज़ हूँ जो जंगल में पुकार रहा है: ‘प्रभु के लिये सीधा रास्ता बनाओ।’”
उन्होंने उससे पूछा, “यदि तुम न मसीह हो, न एलिय्याह हो और न भविष्यवक्ता तो लोगों को बपतिस्मा क्यों देते हो?”
(सदूकियों का कहना है कि पुनरुत्थान नहीं होता न स्वर्गदूत होते हैं और न ही आत्माएँ। किन्तु फरीसियों का इनके अस्तित्त्व में विश्वास है।)
वे मुझे बहुत समय से जानते हैं और यदि वे चाहें तो इस बात की गवाही दे सकते हैं कि मैंने हमारे धर्म के एक सबसे अधिक कट्टर पंथ के अनुसार एक फ़रीसी के रूप में जीवन जिया है।