यिर्मयाह 11:1 - पवित्र बाइबल यह वह सन्देश है जो यिर्मयाह को मिला। यहोवा का यह सन्देश आया: Hindi Holy Bible यहोवा का यह वचन यिर्मयाह के पास पहुंचा: पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यिर्मयाह के पास प्रभु का यह वचन पहुंचा। प्रभु ने यिर्मयाह से कहा, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यहोवा का यह वचन यिर्मयाह के पास पहुँचा : सरल हिन्दी बाइबल वह संदेश जो याहवेह द्वारा येरेमियाह के लिए प्रगट किया गया: इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यहोवा का यह वचन यिर्मयाह के पास पहुँचा |
यदि तू क्रोधित है तो अन्य राष्ट्रों को दण्ड दे। वे, न तुझको जानते हैं न ही तेरा सम्मान करते हैं। वे लोग तेरी आराधना नहीं करते। उन राष्ट्रों ने याकूब के परिवार को नष्ट किया। उन्होंने इस्राएल को पूरी तरह नष्ट कर दिया। उन्होंने इस्राएल की जन्मभूमि को नष्ट किया।
“यिर्मयाह इस वाचा के शब्दों को सुनो। इन बातों के विषय में यहूदा के लोगों से कहो। ये बातें यरूशलेम में रहने वाले लोगों से कहो।