ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यहोशू 19:43 - पवित्र बाइबल

एलोन, तिम्ना, एक्रोन,

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

एलोन, तिम्ना, एक्रोन,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

एलोन, तिम्‍नाह, एक्रोन,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

एलोन, तिम्ना, एक्रोन,

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

एलोन, तिमनाह, एक्रोन,

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

एलोन, तिम्नाह, एक्रोन,

अध्याय देखें



यहोशू 19:43
11 क्रॉस रेफरेंस  

बाद में शुआ की पुत्री यहूदा की पत्नी मर गई। यहूदा अपने शोक के समय के बाद अदुल्लाम के अपने मित्र हीरा के साथ तिम्नाथ गया। यहूदा अपनी भेड़ों का ऊन काटने तिम्नाथ गया।


शालबोनी एल्यहबा; याशेन के पुत्र योनातन;


बेन्देकेर, माकस, शाल्बीम, बेतशेमेश और एलोनबेथानान का प्रशासक था।


मैं अशदोद में राजसिंहासन पर बैठने वाले व्यक्ति को नष्ट करूँगा। मैं अश्कलोन में राजदण्ड धारण करने वाले राजा को नष्ट करूँगा। मैं एक्रोन के लोगों को दण्ड दूँगा। तब अभी तक जीवित बचे पलिश्ती मरेंगे।” परमेश्वर यहोवा ने यह सब कहा।


यहूदा के लोगों ने एक्रोन नगर और निकट के छोटे नगर तथा सारे खेत भी पाए।


कैन, गिबा और तिम्ना। ये सभी दस नगर और उनके सारे खेत थे।


शालब्बीन, अय्यालोन, यितला,


एलतके, गिब्बतोन, बालात,


एमोरी लोगों ने हेरेस पर्वत, अय्यलोन तथा शालबीम में ठहरने का निश्चय किया। बाद में, यूसुफ का परिवार समूह शाक्तिशाली हो गया। तब उन्होंने एमोरी लोगों से दासों की तरह काम लिया।


इसलिए पलिश्तियों ने परमेश्वर के पवित्र सन्दूक को एक्रोन भेज दिया। किन्तु जब परमेश्वर का पवित्र सन्दूक एक्रोन आया, एक्रोन के लोगों ने शिकायत की। उन्होंने कहा, “तुम लोग इस्राएल के परमेश्वर का सन्दूक हमारे नगर एक्रोन में क्यों ला रहे हो? क्या तुम लोग हमें और हमारे लोगों को मारना चाहते हो?”