इसलिये यहोयादा के पुत्र बनायाह ने योआब को मार डाला। योआब मरुभूमि में अपने घर के पास दफनाया गया।
यहोशू 15:61 - पवित्र बाइबल यहूदा के लोगों को मरुभूमि में नगर दिये गये थे। उन नगरों की सूची यह है: बेतराबा, मिद्दीन, सकाका, Hindi Holy Bible और जंगल में ये नगर हैं, अर्थात बेतराबा, मिद्दीन, सकाका; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) निर्जन प्रदेश में स्थित ये नगर भी थे : बेत-अराबाह, मिद्दीन, सकाकाह, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जंगल में ये नगर हैं : अर्थात् बेतराबा, मिद्दीन, सकाका; सरल हिन्दी बाइबल निर्जन प्रदेश में: बेथ-अराबाह, मिद्दीन, सकाकाह, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जंगल में ये नगर हैं अर्थात् बेतराबा, मिद्दीन, सकाका; |
इसलिये यहोयादा के पुत्र बनायाह ने योआब को मार डाला। योआब मरुभूमि में अपने घर के पास दफनाया गया।
उन्ही दिनों यहूदिया के बियाबान मरुस्थल में उपदेश देता हुआ बपतिस्मा देने वाला यूहन्ना वहाँ आया।
तब उत्तरी सीमा बेथोग्ला से होती हुई और बेतराबा तक चली गई थी। यह सीमा लगातार बोहन की चट्टान तक गई थी। (बोहन रूबेन का पुत्र था।)
यहूदा के लोगों के दो नगर रब्बा और किर्यतबाल (इसे किर्यत्यारीम भी कहा जाता था।) दिए गए थे।
यहोशू और इस्राएल के सभी सैनिकों ने ऐ की सेना द्वारा अपने को पीछे धकेलने दिया। यहोशू और उसके सैनिकों ने पूर्व में मरुभूमि की ओर दौड़ना आरम्भ किया।