यदि कोई तुझ पर मुकद्दमा चला कर तेरा कुर्ता भी उतरवाना चाहे तो तू उसे अपना चोगा तक दे दे।
मरकुस 10:44 - पवित्र बाइबल और जो तुम में प्रधान बनना चाहता है, वह सब का सेवक बने Hindi Holy Bible और जो कोई तुम में प्रधान होना चाहे, वह सब का दास बने। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) और जो तुम में प्रधान होना चाहता है, वह सब का दास बने; पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और जो कोई तुम में प्रधान होना चाहे, वह सब का दास बने। नवीन हिंदी बाइबल और जो कोई तुममें प्रथम होना चाहे, वह सब का दास बने। सरल हिन्दी बाइबल तुममें जो कोई श्रेष्ठ होना चाहता है, वह सबका दास हो. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और जो कोई तुम में प्रधान होना चाहे, वह सब का दास बने। |
यदि कोई तुझ पर मुकद्दमा चला कर तेरा कुर्ता भी उतरवाना चाहे तो तू उसे अपना चोगा तक दे दे।
पर तुम्हारे साथ ऐसा नहीं है। तुममें से जो कोई बड़ा बनना चाहता है, वह तुम सब का दास बने।
क्योंकि मनुष्य का पुत्र तक सेवा कराने नहीं आया है, बल्कि सेवा करने आया है। और बहुतों के छुटकारे के लिये अपना जीवन देने आया है।”
सो वह बैठ गया। उसने बारहों को अपने पास बुलाया और उनसे कहा, “यदि कोई सबसे बड़ा बनना चाहता है तो उसे निश्चय ही सबसे छोटा हो कर सब का सेवक बनना होगा।”
बल्कि उसने तो अपना सब कुछ त्याग कर एक सेवक का रूप ग्रहण कर लिया और मनुष्य के समान बन गया। और जब वह अपने बाहरी रूप में मनुष्य जैसा बन गया