मत्ती 27:45 - पवित्र बाइबल फिर समूची धरती पर दोपहर से तीन बजे तक अन्धेरा छाया रहा। Hindi Holy Bible दोपहर से लेकर तीसरे पहर तक उस सारे देश में अन्धेरा छाया रहा। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) दोपहर से लेकर तीन बजे तक समस्त पृथ्वी पर अँधेरा छाया रहा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) दोपहर से लेकर तीसरे पहर तक उस सारे देश में अन्धेरा छाया रहा। नवीन हिंदी बाइबल दिन के बारह बजे से लेकर तीन बजे तक सारे देश पर अंधकार छाया रहा। सरल हिन्दी बाइबल मध्याह्न से लेकर तीन बजे तक उस सारे प्रदेश पर अंधकार छाया रहा. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 दोपहर से लेकर तीसरे पहर तक उस सारे देश में अंधेरा छाया रहा। |
यहोवा ने ये बाते भी कहीं: “उस समय, मैं सूरज दोपहर में ही अस्त करूँगा। मैं प्रकाश भरे दिन में पृथ्वी को अन्धकारपूर्ण करूँगा।
यह फ़सह सप्ताह की तैयारी का दिन था। लगभग दोपहर हो रही थी। पिलातुस ने यहूदियों से कहा, “यह रहा तुम्हारा राजा!”
जब चौथे स्वर्गदूत ने तूरही बजाई तो एक तिहाई सूर्य, और साथ में ही एक तिहाई चन्द्रमा और एक तिहाई तारों पर विपत्ति आई। सो उनका एक तिहाई काला पड़ गया। परिणामस्वरूप एक तिहाई दिन तथा उसी प्रकार एक तिहाई रात अन्धेरे में डूब गए।
फिर उस तारे ने उस चिमनी का ताला खोल दिया जो पाताल में उतरती थी और चिमनी से वैसे ही धुआँ फूट पड़ा जैसे वह एक बड़ी भट्टी से निकलता है। सो चिमनी से निकले धुआँ से सूर्य और आकाश काले पड़ गए।