ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




मत्ती 26:30 - पवित्र बाइबल

फिर वे फ़सह का भजन गाकर जैतून पर्वत पर चले गये।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

फिर वे भजन गाकर जैतून पहाड़ पर गए॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

भजन गाने के बाद येशु और उनके शिष्‍य जैतून पहाड़ पर चले गए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

फिर वे भजन गाकर जैतून पहाड़ पर गए।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

फिर वे भजन गाकर जैतून पहाड़ की ओर चले गए।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

एक भक्ति गीत गाने के बाद वे ज़ैतून पर्वत पर चले गए.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

फिर वे भजन गाकर जैतून पहाड़ पर गए।

अध्याय देखें



मत्ती 26:30
11 क्रॉस रेफरेंस  

यीशु और उसके अनुयायी जब यरूशलेम के पास जैतून पर्वत के निकट बैतफगे पहुँचे तो यीशु ने अपने दो शिष्यों को


मैं तुमसे कहता हूँ कि मैं उस दिन तक दाखरस को नहीं चखुँगा जब तक अपने परम पिता के राज्य में तुम्हारे साथ नया दाखरस न पी लूँ।”


प्रतिदिन वह मन्दिर में उपदेश दिया करता था किन्तु, रात बिताने के लिए वह हर साँझ जैतून नामक पहाड़ी पर चला जाता था।


“शमौन, हे शमौन, सुन, तुम सब को गेहूँ की तरह फटकने के लिए शैतान ने चुन लिया है।


फिर वह वहाँ से उठ कर नित्य प्रति की तरह जैतून—पर्वत चला गया। और उसके शिष्य भी उसके पीछे पीछे हो लिये। वह जब उस स्थान पर पहुँचा तो उसने उनसे कहा, “प्रार्थना करो कि तुम्हें परीक्षा में न पड़ना पड़े।”


और पिता ने जैसी आज्ञा मुझे दी है, मैं वैसा ही करता हूँ। “अब उठो, हम यहाँ से चलें।”