मत्ती 22:1 - पवित्र बाइबल एक बार फिर यीशु उनसे दृष्टान्त कथाएँ कहने लगा। वह बोला, Hindi Holy Bible इस पर यीशु फिर उन से दृष्टान्तों में कहने लगा। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) येशु उन्हें फिर दृष्टान्त सुनाने लगे। उन्होंने कहा, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यीशु फिर उनसे दृष्टान्तों में कहने लगा, नवीन हिंदी बाइबल तब यीशु उनसे फिर दृष्टांतों में कहने लगा : सरल हिन्दी बाइबल येशु फिर से उन्हें दृष्टान्तों में शिक्षा देने लगे. उन्होंने कहा, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 इस पर यीशु फिर उनसे दृष्टान्तों में कहने लगा। |
तब यीशु ने उससे कहा, “एक व्यक्ति किसी बड़े भोज की तैयारी कर रहा था, उसने बहुत से लोगों को न्योता दिया।
सो उसने बताया, “परमेश्वर के राज्य के रहस्य जानने की सुविधा तुम्हें दी गयी है किन्तु दूसरों को यह रहस्य दृष्टान्त कथाओं के द्वारा दिये गये हैं ताकि: ‘वे देखते हुए भी न देख पायें और सुनते हुए भी न समझ पाये।’