“जबूलून समुद्र के निकट रहेगा। इसका समुद्री तट जहाजों के लिए सुरक्षित होगा। इसका प्रदेश सीदोन तक फैला होगा।”
मत्ती 15:21 - पवित्र बाइबल फिर यीशु उस स्थान को छोड़ कर सूर और सैदा की ओर चल पड़ा। Hindi Holy Bible यीशु वहां से निकलकर, सूर और सैदा के देशों की ओर चला गया। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) येशु ने वहाँ से विदा हो कर सोर और सदोम प्रदेशों के लिए प्रस्थान किया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यीशु वहाँ से निकलकर, सूर और सैदा के प्रदेश की ओर चला गया। नवीन हिंदी बाइबल फिर यीशु वहाँ से निकलकर सूर और सैदा के क्षेत्रों में चला गया। सरल हिन्दी बाइबल तब येशु वहां से निकलकर सोर और सीदोन प्रदेश में एकांतवास करने लगे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यीशु वहाँ से निकलकर, सोर और सीदोन के देशों की ओर चला गया। |
“जबूलून समुद्र के निकट रहेगा। इसका समुद्री तट जहाजों के लिए सुरक्षित होगा। इसका प्रदेश सीदोन तक फैला होगा।”
यहोवा ने इस्राएलयों को उन्हें हराने दिया। इस्राएल की सेना ने उनको हराया और उनका पूर्व में वृहत्तर सीदोन, मिस्रपोत—मैम और मिस्पा की घाटी तक पीछा किया। इस्राएल की सेना उनसे तब तक युद्ध करती रही जब तक शत्रुओं में से कोई भी व्यक्ति जीवित न बचा।
“सिदोन के लोग लबानोन से मिस्रपोतमैम तक पहाड़ी प्रदेश में रह रहे हैं। किन्तु मैं इस्राएल के लोगों के लिये इन सभी को बलपूर्वक निकाल बाहर करूँगा। जब तुम इस्राएल के लोगों में भूमि बाटों, तो इस प्रदेश को निश्चय ही याद रखो। इसे वैसे ही करो जैसा मैंने कहा है।
आशेर के परिवार समूह के साथ भी यही बात हुई। आशेर के लोग उन लोगों से अक्को, सीदोन, अहलाब, अकजीब, हेलबा, अपीक और रहोब नगरों को न छुड़वा सके।