भजन संहिता 78:6 - पवित्र बाइबल
इस तरह लोग व्यवस्था के विधान को जानेंगे। यहाँ तक कि अन्तिम पीढ़ी तक इसे जानेगी। नयी पीढ़ी जन्म लेगी और पल भर में बढ़ कर बड़े होंगे, और फिर वे इस कहानी को अपनी संतानों को सुनायेंगे।
अध्याय देखें
कि आने वाली पीढ़ी के लोग, अर्थात जो लड़के बाले उत्पन्न होने वाले हैं, वे इन्हे जानें; और अपने अपने लड़के बालों से इनका बखान करने में उद्यत हों, जिस से वे परमेश्वर का आसरा रखें,
अध्याय देखें
जिससे आगामी पीढ़ी, भविष्य में उत्पन्न होने वाली सन्तान भी जान ले और तत्पर होकर अपने पुत्र-पुत्रियों को बताए;
अध्याय देखें
कि आनेवाली पीढ़ी के लोग, अर्थात् जो बच्चे उत्पन्न होनेवाले हैं, वे इन्हें जानें; और अपने अपने बाल–बच्चों से इनका बखान करने में उद्यत हों,
अध्याय देखें
ताकि आने वाली पीढ़ी, अर्थात् भविष्य में उत्पन्न होने वाली संतान भी इन्हें जानें और आगे अपनी-अपनी संतानों से भी इनका वर्णन करें;
अध्याय देखें
कि आगामी पीढ़ी इनसे परिचित हो जाए, यहां तक कि वे बालक भी, जिनका अभी जन्म भी नहीं हुआ है, कि अपने समय में वे भी अपनी अगली पीढ़ी तक इन्हें बताते जाए.
अध्याय देखें
कि आनेवाली पीढ़ी के लोग, अर्थात् जो बच्चे उत्पन्न होनेवाले हैं, वे इन्हें जानें; और अपने-अपने बाल-बच्चों से इनका बखान करने में उद्यत हों,
अध्याय देखें